वाराणसी (ब्यूरो)चौबेपुर क्षेत्र के नरपतपुर (डुबकिया) गांव में स्थित प्राचीन खपडिय़ा बाबा आश्रम के पास स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में स्थापित मूर्तियों को रविवार की रात शरारती तत्वों ने खंडित कर दियासोमवार की भोर में सीता राम यादव पूजा के लिए मंदिर पहुंचे तो इसकी जानकारी हुईसूचना मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया, बाजार में दुकानें नहीं खुलीग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर को सूचना दीउन्होंने अपने प्रतिनिधि संजय ङ्क्षसह के साथ की पार्टी के कार्यकर्ताओं को भेजा

फुटेज से ली जा रही मदद

पुलिस ने महाशिवरात्रि पर नई प्रतिमा प्रतिष्ठापित करने, सीसी कैमरा लगवाने के आश्वासन दिया तब पर ग्रामीण शांत हुएघटना के बाबत पुलिस को तहरीर दी गई हैचौबेपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार ङ्क्षसह ने लोगों को समझायाएसीपी सारनाथ अतुल अंजान त्रिपाठी, चोलापुर प्रभारी निरीक्षक राजेश त्रिपाठी, सारनाथ प्रभारी निरीक्षक धर्मपाल ङ्क्षसह फोर्स के साथ पहुंचेडीसीपी वरुणा जोन आरती ङ्क्षसह ने बताया कि टीम गठित करके अराजक तत्वों पर कार्रवाई होगीसीसीटीवी फुटेज से मदद ली जा रही है