- एमएलए रवींद्र जायसवाल ने केंद्र सरकार की ओर से बनारस के लिए बहुआयामी योजनाएं बनाने का किया दावा

VARANASI : प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र होने की वजह से बनारस के लिए बहुआयामी योजनाएं बनाई गयी हैं। इनमें से अधिकांश योजनाओं पर काम भी शुरू हो चुका है। यह बातें सोमवार को भाजपा विधायक रवीन्द्र जायसवाल ने बनारस क्लब में मीडिया से बात करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि सेंट्रल गवर्नमेंट बनारस के सर्वागीण विकास के लिए प्रयत्नशील है। सड़कों का सुंदरीकरण, चौड़ीकरण और रिंग रोड का विस्तार किया जा रहा है। बाबतपुर-बनारस रोड क्7 किलोमीटर की दूरी तक छह लेन के चौड़ीकरण के काम के लिए म्म्म्.भ्0 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गए हैं। यह काम मार्च ख्0क्7 तक पूरा कर लिया जाएगा। सारना रोड को छह किमी तक फोरलेन करने के लिए क्म्.क्म् करोड़ रुपये स्वीकृत किये गए हैं। आजमगढ़ रोड का चौड़ीकरण नेशनल हाईवे अथॉरिटी आफ इंडिया के द्वारा क्ब्म् किसी लम्बे राष्ट्रीय राजमार्ग का काम प्रगति पर है। एमएलए के मुताबिक, बनारस के घाटों की सफाई, सौन्दर्यीकरण और बिजली के इंतजाम के लिए स्वीकृत धनराशि क्8 करोड़ ख्फ् लाख रुपयों में से तीन करोड़ म्0 लाख पर्यटन विभाग को दिया जा चुका है।