वाराणसी (ब्यूरो)। सारनाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बरईपुर निवासी कैलाश सिंह के बेटी नैना सिंह ने तहरीर दी कि दो बाइक सवार लुटेरों ने उनका मोबाइल छीनकर भाग निकले। तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 392, 411 के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू की। शुक्रवार को पुलिस को मुखबिर से संदिग्ध होने की खबर मिली।


दो गिरफ्तार
सूचना पर पुलिस ने सिंहपुर अंडरपास पुलिया रिंग रोड के पास से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम दीपू राय राजभर (19) और प्रमोद राय राजभर (18) निवासी ऊंचगांव थाना लोहता, वाराणसी बताया। आरोपियों के कब्जे से दो मोबाइल वीवो कंपनी के बरामद हुए हैं।

घटना को बाइक से अंजाम दिया

पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी दीपू राय ने बताया कि उसके कब्जे से जो मोबाइल बरामद हुआ है, उसे उसने अपने दोस्त प्रमोद राय राजभर और नीलेश राजभर के साथ मिलकर पुराना आरटीओ के पास स्थित जीवन ज्योति स्कूल के सामने से एक लडक़ी से छीनकर भागे थे। घटना को नीलेश की स्प्लेंडर बाइक से अंजाम दिया था। उसने बताया कि, लूट करने के बाद वह सामान को औने पौने दामों में बेंचकर पैसे बांट लेते हैं। पैसों को शौक शान में उड़ा देते हैं।

अक्सर करते हैं लूट
वहीं दूसरे आरोपी प्रमोद राय ने बताया कि, मेरे कब्जे से जो मोबाइल बरामद हुआ है, उसे मैंने और मेरे दोस्त ने राजातालाब के पास से अपने दोस्तों दीपू राजभर और नीलेश राजभर के साथ मिलकर लूटा था। यह ठीक से याद नहीं है कि मोबाइल से किससे छीना था। उसने बताया कि, हम लोग आते जाते रास्ते में छिनैती की घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं।