-पहले कमिश्नर और अब डीएम की पोस्टिंग के बाद चर्चा का बाजार हुआ गर्म

-अपने क्षेत्र का विशेष प्रयास कर विशेष विकास के लिए चल रहा मोदी का प्रयास

-नवागत डीएम की पीएम कर चुके हैं तारीफ, कमिश्नर भी इससे पहले थे सेंट्रल में

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

अपनी हर पोस्टिंग में जनता के दिल पर राज करने वाले डीएम विजय किरन आनंद से बनारस को भी काफी उम्मीद है। पीएम का संसदीय क्षेत्र होने से जहां प्रदेश सरकार के लिए यह जिला वीआईपी से कम नहीं है, वहीं खुद पीएम भी इसे संवारने और इसके विकास के लिए प्रयासरत हैं। जिले में चल रही केंद्र की अनेक योजनाएं यह साबित करती हैं। मगर प्रशासनिक महकमे के ढुलमुल रवैये से अनेक योजनाएं अधर में लटकती नजर आ रही थी। इन योजनाओं के लेटलतीफी के पीछे डीएम को दोषी समझा जा रहा था। ऐसे में नवागत डीएम से विकास की रफ्तार बढ़ने की उम्मीद है। क्योंकि अब जिले की कमान ऐसे अधिकारियों के हाथ में है, जिनकी प्रशंसा पीएम नरेंद्र मोदी कर चुके हैं। चर्चा है कि पीएमओ की सिफारिश पर विजय किरन आनंद को बनारस लाया गया है।

सेंट्रल से भेजे गए थे कमिश्नर

जिले के विकास में अहम रोल कमिश्नर और डीएम का होता है। जो केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को टाइमली क्रियान्वयन कर शहर को संवारता है। पीएम का संसदीय क्षेत्र होने से यहां केंद्र की अनेक योजनाएं चल रही है। जिसमें रिंग रोड, हृदय योजना, अमृत योजना, ठठरा पॉवर हाउस, स्वच्छ भारत मिशन, स्मार्ट सिटी, जेएनएनयूआरएम प्रमुख हैं। बनारस के विकास के लिए ही सेंट्रल में पोस्टेड नितिन रमेश गोकर्ण को 30 जून 2015 को यूपी लाने के साथ कमिश्नर बनाया गया। शहर के विकास के लिए कमिश्नर लगातार प्रयासरत हैं। अब नए डीएम से भी ऐसी ही उम्मीद है। फिरोजाबाद में डीएम के दौरान विजय किरन आनंद को बेहतर काम के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने फोन पर बधाई दी थी। फिरोजाबाद के साथ विजय मैनपुरी, उन्नाव, बिजनौर और शाहजहांपुर में रहे। जहां उन्होंने ईमानदार छवि के साथ करप्शन रोकने और विकास को बढ़ावा देने का कार्य किया।