समुद्री तूफान हुदहुद के चलते पीएम नरेन्द्र मोदी का 14 अक्टूबर को प्रस्तावित बनारस दौरा स्थगित

VARANASI:

समुद्री तूफान हुदहुद ने रविवार की शाम बनारस के विकास की उम्मीदों को जोरदार झटका दिया। बनारस में ट्रामा सेंटर और अन्य विकास योजनाओं को उद्घाटन करने के लिए क्ब् अक्टूबर को पीएम नरेन्द्र मोदी का प्रस्तावित कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। कमिश्नर आरएम श्रीवास्तव व डीएम प्रांजल यादव से मिली जानकारी के अनुसार समुद्री तूफान हुदहुद उनके न आने का कारण बना है। वैसे सूत्रों का कहना है कि बीएचयू में स्टूडेंट्स का चल रहा विरोध प्रदर्शन, डॉ ओमशंकर के अनशन की घोषणा भी पीएम के न आने की वजह बना है। पीएम के आने के पूर्व अलग अलग धरना प्रदर्शन कर रहे लोग कुछ इसी तरह का दावा करते रहे।

धरी रह गयी तैयारियां

पीएम के न आने की सूचना मिलते ही सारी तैयारियां ठप हो गयी। बीएचयू में ट्रामा सेंटर में चल रहे तमाम तैयारियों को अचानक ही ब्रेक लग गया। पीएम नरेन्द्र मोदी के आगमन के मद्देनजर की जा रही सारी तैयारियां ठप पड़ गयी। वहीं इसके पहले सुबह एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर्स ने बीएचयू में बने हैलीपैड पर उतर कर रिहर्सल किया। एडीजी सिक्योरिटी गोपाल गुप्ता ने भी बीएचयू के विभिन्न जगहों पर सुरक्षा का जायजा लिया था। यहां तक की पीएम के फ्लीट में चलने वाली खास बीएमडब्ल्यू कारें भी रेलवे स्टेशन पर आ गयी थी। पीएम के न आने से ट्रामा सेंटर के उद्घाटन अगली सुचना तक टल गया है।