वाराणसी (ब्यूरो)महाशिवरात्रि पर्व को लेकर तकरीबन 10 लाख की तादात में श्रद्धालु और सैलानी बनारस आने वाले हैैंउन्हें बाबा के दर्शन-पूजन, गंगा स्नान-आचमन और आवागमन में परेशानी न हो, इसके लिए अभी से नगर निगम, सिविल और पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुट गया हैशिव बारात समितियों की तैयारी भी अंतिम चरण में चल रही हैट्रैफिक विभाग और कमिश्नरेट पुलिस काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए खाका खींचने में लगी हैगत दिवस पहले संयुक्त सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने दौरा कर व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए थेइस बार कई शिव बारात समितियां नए थीम पर झांकी निकालने वाली हैैं

ठंडई, भांग और पान

शहर में दो दर्जन से अधिक शिव बारात समितियां हैैंजो बाबा भक्तों के स्वागत और जलपान के लिए भव्य स्तर पर व्यवस्था करने में जुटी हैैं

'बनारस वोट करÓ की अपील

रवींद्रपुरी की शिव बारात समिति के दिलीप सिंह ने बताया कि इस बार समिति 'बनारस वोट करÓ की अपील करेगीइसमें दो से तीन दर्जन स्कूली बच्चे हाथ में 'बनारस वोट करÓ की स्लोगन लिखी तख्ती लेकर दर्शकों से अधिक से अधिक संख्या में वोटिंग करने की अपील करेंगे

शिव बारात में होली

काशी विश्वनाथ धाम के भव्य स्वरूप के आकार लेने के बाद लाखों शिव भक्तों में उत्साह का माहौल हैमंदिर और शिव बारात समितियां अलग और आकर्षक थीम पर सेलीब्रेट करेंगेइसमें से शिव बारात झांकी के दौरान कई स्टेट जैसे-मथुरा की लठमार होली, राजस्थान की कोड़ा होली, हरियाणा की होली और बख्तरबंद पंजाब की होली समेत कई प्रकार की झांकी निकाली जाएगी

स्मूथ होगी ट्रैफिक व्यवस्था

पर्व के लेकर शहर के व्यस्ततम दो दर्जन से अधिक ट्रैफिक चौराहों पर पर्याप्त संख्या बल में ट्रैफिक और पुलिस के जवान मुस्तैद रहेंगेताकि देश-विदेश से आए सैलानी और श्रद्धालुओं को ट्रैफिक में जुझना नहीं पड़े.

तीन माडर्न पार्किंग

स्मार्ट सिटी के पीआरओ शाकंभरी नंदन ने बताया कि बाबा धाम क्षेत्र में तीन माडर्न पार्किंग प्लेस बनकर तैयार हैैंदो, तीन और चार पहिया वाहनों से बनारस आने वाले श्रद्धालु पार्किंग की सुविधा का लाभ उठा सकते हैैं

कई प्लेसेज पर एलईडी

शहर में शिवरात्रि को लेकर लाखों की तादात में सैलानी और श्रद्धालु बनारस आएंगेलिहाजा, पल-पल की अपडेट और लाइव दर्शन के लिए शहर के 6 मुख्य स्थानों पर एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैइसमें दशाश्वमेध, राजेंद्र प्रसाद घाट, अस्सी, कैंट स्टेशन, गोदौलिया और राजघाट पर एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैै