-गवर्नमेंट हॉस्पिटल्स में हर रोज पहुंच रहे हैं मच्छर जनित बीमारियों के मरीज, कागज पर महज डेढ़ सौ मलेरिया मरीज

-प्राइवेट हॉस्पिटल्स भी चल रहे हैं मलेरिया रोगियों से फुल

VARANASI

अब इसे स्वास्थ्य विभाग की लाचारी कहें या यूं कह लें कि विभाग कागज पर ही मच्छर मार रहा है। मलेरिया मरीजों की संख्या में दिनों दिन इजाफा होता जा रहा है लेकिन स्वास्थ्य विभाग में मलेरिया के सिर्फ डेढ़ सौ रोगी ही दर्ज हैं। जबकि मंडलीय और डीडीयू हॉस्पिटल्स में रोजाना सौ से अधिक मरीज सिर्फ मच्छरजनित रोग से ही पहुंच रहे हैं। प्राइवेट हॉस्पिटल्स की बात ही छोड़ दीजिए। लगभग सभी हॉस्पिटल्स मच्छर जनित बीमारियों के मरीजों से फुल हैं। मलेरिया के अब तक क्ब्9 मरीजों की पुष्टि हुई है।

हॉस्पिटल्स में नहीं हुआ फॉगिंग

डीडीयू हॉस्पिटल, गवर्नमेंट वीमेंस हॉस्पिटल और मंडलीय हॉस्पिटल कबीरचौरा के अलावा शहर के आठों सीएचसी-पीएचसी में फॉगिंग की कोई व्यवस्था अब तक नहीं की गई है। वॉर्डो से लेकर परिसर तक जगह-जगह जलजमाव से मच्छर पनप रहे हैं। मंडलीय हॉस्पिटल के इमरजेंसी वॉर्ड के पीछे ही गंदगी का साम्राज्य फैला हुआ है।

मलेरिया से बचाव को लेकर हर संभव प्रयास किया जा रहा है। मलिन बस्तियों में दवा का छिड़काव भी किया जा रहा है। जागरूकता के लिए स्कूलों समेत अन्य सार्वजनिक स्थलों पर रैलियां निकाली जा रही हैं।

डॉ। एमए खान, जिला मलेरिया अधिकारी