नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने नगरीय बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में घटते हुए जलस्तर के दृष्टिगत नगवां वार्ड के रविदास पार्क और अस्सी का जायजा लिया। उन्होंने मलेरिया, डेंगू सहित अन्य संक्रामक रोग का प्रकोप न फैले, इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने बताया कि नगवां बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में जलस्तर घटाव की स्थिति में है। सड़क के किनारे बाढ़ की मिट्टी एवं सिल्ट पड़े हुए हैं, जिसे तत्काल हटाने के लिए नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं। ब्लीचिंग पाउडर, एंटी लार्वा, कीटनाशक दवाओं का छिड़काव एवं क्षेत्र में फॉगिंग के लिए कहा गया।

इसके अलावा नगर आयुक्त ने नगरीय क्षेत्र में पेयजल के पंपिंग स्टेशनों में, हैंड पम्प में एवं अन्य पेयजल की टंकियों में सुपरक्लोरिनेशन कराये जाने का जीएम जलकल को निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी, डा। एमपी सिंह, अधिशासी अभियंता अजय राम, पार्षद डॉ। रविंद्र सिंह आदि मौजूद थे।