वाराणसी (ब्यूरो)पेट डॉग्स के हमलों से लोगों की मौत की बढ़ती घटनाओं के बीच सेंट्रल गवर्नमेंट ने राज्यों को पिटबुल टेरियर, अमेरिकन बुलडॉग रॉटविलर और मॉस्टिफ्स सहित खूंखार कुत्तों की 23 नस्लों की बिक्री और उनके प्रजनन पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया हैगवर्नमेंट के इस फरमान से डॉग लवर्स को तगड़ा झटका लगा हैये 23 डॉग ब्रीडस बनारस में जिसके पास भी हैंनगर निगम अब उन्हें नोटिस जारी करने जा रहा है और हिदायत दी है कि इस तरह के डॉग अब घरों में नहीं पाल सकतेऐसा करने पर उनके खिलाफ नगर एक्शन ले सकता हैसाथ ही एक अप्रैल से ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा

31 मार्च तक वैद्यता

नगर निगम के आंकड़ों के अनुसार 800 घरों में विदेशी नस्ल के कुत्ते पले हैं और डॉग लवर्स ने नगर निगम से इनके लाइसेंस भी ले रखे हैंइनकी वैद्यता 31 मार्च तक हैअफसरों का कहना है, प्रतिबंधित ब्रीड के डॉग्स को लेकर जो नियम आया है, उसका पालन कराया जाएगाआठों जोन में कैंपेन चलाया जाएगा

पिटबुल का रजिस्ट्रेशन नहीं

नगर निगम के रिकॉर्ड में एक भी पिटबुल का रजिस्ट्रेशन नहीं हैनगर निगम के पशु चिकित्साधिकारी ने कहा, पिछले साल लखनऊ में पिटबुल डॉग ने जानलेवा हमला किया था, तभी से बनारस में पिटबुल डॉग बैन हैं

एक नजर में डॉग लाइसेंस

लैबरा डोर 400

पवेलियन 100

स्पिटज 45

बीगल 55

पग - 60

अन्य ब्रीड 140

जानकारी मिली हैऐसे लोगों पर नजर रखी जाएगीलाइसेंस जारी नहीं किया जाएगाडिपार्टमेंट के अधिकारियों को नजर रखने के लिए निर्देशित किया गया है.

अक्षत वर्मा, नगर आयुक्त

सभी को नोटिस जारी की जाएगीकिसी का भी लाइसेंस रिन्युअल नहीं किया जाएगाजल्द ही इनके खिलाफ अभियान चलाया जाएगा.

अजय प्रताप सिंह, पशु चिकित्साधिकारी