वाराणसी (ब्यूरो): पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी में नगर निगम शहर की स्वच्छ रैंकिंग सुधार के लिए साल-दर-साल मशक्कत कर रहा हैइस बार जी-20 देशों की मीटिंग से पहले शहर की दशा सुधारी गई, जिससे रैंकिंग सुधार में माइलेज मिलने की उम्मीद बनी मगर तकनीकी कारणों से सिटीजन फीडबैक का एप धोखा दे गया, जिससे अपना शहर पिछड़ गया

पिछले साल हुआ था सुधार

2022 की स्वच्छ रैंकिंग में बनारस देश में 21वें पायदन पर आया था। 2021 की तुलना में वाराणसी नगर निगम को नौ पायदान की जंप मिली थी। 2021 में देश में 30वां नंबर थाउससे पहले यह रैंकिंग 27वीं थी। 2022 वाराणसी नगर निगम का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनडोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन, सड़कों की सफाई, कूड़ा निस्तारण और मैनेजमेंट के चलते नौ शहरों को पीछे छोड़ते हुए बनारस ने उपलब्धि हासिल की थी

नगर निगम का अमला जुटा

नगर की रैंकिंग के लिए स्वच्छ सर्वेक्षण एक बार फिर शुरू हो हैइस क्रम में रैंकिंग के पैरामीटर पर का चल रहा हैस्वच्छ रैंकिंग के लिए टीम 27 जुलाई से स्थलीय निरीक्षण शुरू करेगीइसे देखते हुए नगर निगम का अमला जुट गया हैनिगम का मुख्य फोकस डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन व निस्तारण पर अधिक है, ताकि बेहतर रैंकिंग हासिल की जा सके

स्वच्छ रैंकिंग के बारे में समझिए

केंद्रीय आवास व शहरी मामलों के मंत्रालय ने 2017 में स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू किया थाइसके तहत हर वर्ष देशभर के चयनित शहरों में यह सर्वे किया जाता हैइस दौरान सफाई व्यवस्था को लेकर शहरवासियों का फीडबैक भी लिया जाता हैस्वच्छता सर्वेक्षण के अंकों में सिटीजन फीडबैक के अंक निर्धारित किए गए हैंहर तीन माह पर सर्वेक्षण होता हैदो क्वार्टर का सर्वेक्षण हो चुका हैअब भौतिक स्थलों का भी सर्वेक्षण शुरू होने वाला हैइस दौरान कूड़ा घरों, कूड़ा प्लांट व गलियों व सड़कों की साफ-सफाई, प्रकाश की व्यवस्था सहित अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया जाएगायही नहीं सिटीजन फीडबैक भी लिया जाएगाइस दौरान नगरवासी साफ-सफाई को लेकर अपने सुझाव दे सकेंगेसुझाव देने के लिए लोगों विभिन्न माध्यम उपलब्ध करवाए गए हैंइस पर सर्वेक्षण में सिटीजन फीडबैक बकायदा अंक भी निर्धारित किए गए हैं

क्या कहते हैं अधिकारी

नगर आयुक्त शिपू गिरि ने बताया कि सभी नागरिकों से गीला व सूखा अलग-अलग रखने व प्रतिबंधित प्लास्टिक के स्थान पर कपड़े व जूट के बने थैले का प्रयोग करने की अपील की जा रही है