वरुणा किनारे मौजूद होटलों का सर्वे कराएगा नगर निगम
-गंदा पानी वरुणा में गिराने वाले होटलों के खिलाफ होगी कार्रवाई
-वरुणा किनारे कूड़ा डालने वालों पर भी पेनाल्टी लगायी जाएगी।
VARANASI
वरुणा किनारे करीब दो दर्जन होटल हैं जिनसे निकलना वाला सीवरेज नालों से होकर वरुणा में गिरता है। ये सबसे बड़ा श्रोत है वरुणा में गंदगी का। लेकिन नगर निगम अब ऐसा होने नहीं देगा। वरुणा किनारे होटलों का सर्वे किया जाएगा। जिनमें एसटीपी नहीं है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नगर आयुक्त ने बताया कि जिन होटलों ने सीवर ट्रीटमेंट प्लांट नहीं लगाए है उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। कमिश्नर नितिन रमेश गोकर्ण ने गुरुवार को बैठक कर आदेश दिया था कि नगर निगम वरुणा किनारे स्थित होटलों का सर्वे कर कार्रवाई तय करे।
होटलों की होगी जांच
नगर आयुक्त डा। एसपी शाही ने बताया कि वरुणा किनारे मौजूद कई होटल है जिनसे निकलने वाली गंदगी वरुणा में गिरती है। उन होटलों में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) की स्थिति की जांच की जाएगी। अगर होटलों में एसटीपी नहीं लगा है या एसटीपी होते हुए कार्य नहीं कर रहा है तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। वहीं वरुणा किनारे कूड़ा डालने वालों पर भी पेनाल्टी लगायी जाएगी।