वाराणसी (ब्यूरो)ज्ञानवापी परिसर में जूता स्टैंड ले जाने से रोके जाने पर शुक्रवार को नमाजी नाराज हो गएउच्चाधिकारियों के संज्ञान में बात आई तो पता चला कि सुरक्षा कारणों से रोका गया हैपुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने पहुंचकर बातचीत की तो जिला प्रशासन का आदेश सामने आने पर जूता स्टैंड को नमाजियों के बताए स्थान पर रखवा दिया गया गया, जिसके बाद नमाज शांतिपूर्वक संपन्न हुई.

नमाज पढऩे वालों की भीड़

ज्ञानवापी में शुक्रवार को दोपहर में करीब एक बजे नमाज पढऩे वालों की भीड़ पहुंची थीउसी दौरान कुछ लोग जूता स्टैंड लेकर पहुंच गएवहां जवानों ने सुरक्षा कारणों से जूता स्टैंड को अंदर ले जाने से रोक दिया

माहौल गरमाने लगा

चूंकि नमाजियों की भीड़ ज्यादा थी, इसलिए माहौल गरमाने लगाजिसके बाद पलक झपकते ही अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था चनप्पा शिवसिम्पि, डीसीपी क्राइम चंद्रकांत मीणा, एसीपी भेलूपुर प्रज्ञा पाठक आदि अफसर पहुंचे गएवहां नमाजियों में वरिष्ठ लोगों से बातचीत की तो समाधान निकल आयाडीसीपी काशी जोन प्रमोद कुमार ने बताया कि सुरक्षा कारणों से रोका गया था, सक्षम आदेश देखते ही अनुमति दे दी गईउधर, अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी के संयुक्त सचिव एसएम यासीन ने कहा कि कोई सामान अंदर ले जाने पर लिखा पढ़ी की जाती है, जिसके लिए रोका गया थावहां विवाद जैसी कोई बात नहीं हुई.