-डोप टेस्ट में फेल होने के बाद बोले नरसिंह के पिता, परिवार में छाई मायूसी

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

मेरा बेटा बेकसूर है उसको फंसाने की साजिश रची गई है। ये आरोप फ्री स्टाइल रेसलर नरसिंह यादव के डोप टेस्ट में फेल हो जाने के बाद उसके पिता ने लगाये हैं। चोलापुर के गांव नीमा के रहने वाले नरसिंह के गांव में इस खबर के लगने के बाद से मायूसी छाई है। हर कोई अपने लाल को सही बताते हुए यही कह रहा है कि नरसिंह के खिलाफ साजिश हुई है।

उजड़ गई मेरी दुनिया

नरसिंह के पिता पंचम यादव बेटे को दोषी मानने को तैयार ही नहीं हैं। उनका कहना है कि मेरे बेटे के खिलाफ साजिश हुई है। कुछ लोग चाहते हैं कि नरसिंह रियो ओलंपिक में हिस्सा न ले सके। दो दिन पहले ही नरसिंह ने फोन पर बताया था कि वह रियो में पदक जीतने की पूरी कोशिश करेगा। जब से मुझे पता चला है डोपिंग में नरसिंह का नाम आया है लग रहा है कि मेरी दुनिया ही उजड़ गई। उनका यह भी कहना था कि जब से नरसिंह ने सुशील का पत्ता काट कर ओलंपिक का टिकट कटाया, तब से दिल्ली के लोग नहीं चाहते हैं कि काशी का लाल रियो जाए। मेरी सरकार से मांग है कि सच्चाई को जल्द से जल्द सबके सामने लाया जाए। वहीं नरसिंह की मां भुलना देवी और परिवार के अन्य लोग भी इस जानकारी के बाद से शॉक्ड हैं।