-फ्लाइट से जर्नी करने वालों को मिला दिवाली का तोहफा

दीपावली के अवसर पर रविवार को एयरलाइंस कंपनियों ने अपने पैसेंजर्स को बेहतरीन गिफ्ट दिया है। लालबहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पहली बार एक ही दिन पांच शहरों के लिये नई विमान सेवाएं शुरू की गई है। स्पाइस जेट के तीन तो इंडिगो एयरलाइंस के दो नए प्लेन ने उड़ान भरा। एयरलाइंस कंपनियां एवं एयरपोर्ट प्रशासन ने पूरी तैयारी के साथ विमान को रवाना किया। यहां से अब पैसेंजर्स नई दिल्ली के अलावा मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई और जयपुर के लिए सीधी उड़ान भरेंगे। रविवार से विंटर (सर्दियों) सीजन लागू किया गया। इससे टूरिस्ट्स की आवाजाही बढ़ेगी।

आज से ऐसे संचालित होंगी सेवाएं

वाराणसी से स्पाइस जेट एयरलाइंस जयपुर, नई दिल्ली और हैदराबाद के लिये नई सेवा रविवार से शुरू की गई। स्पाइस जेट का विमान एसजी 2985 सुबह 5.50 बजे जयपुर से उड़ान भरकर सुबह 7.25 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंड करेगा। यही विमान एसजी 2986 बनकर दोपहर 12.15 बजे वाराणसी से जयपुर के लिए उड़ान भरकर 2.10 बजे जयपुर पहुंचेगा। नई दिल्ली के लिये स्पाइस जेट का विमान एसजी 2196 सुबह 8.05 बजे वाराणसी से उड़ान भरकर 9.35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगा। नई दिल्ली से एसजी 2195 बनकर 10.10 बजे उड़ान भरकर दोपहर 11.55 बजे वाराणसी पहुंचेगा।

दोपहर से हैदराबाद की उड़ान

हैदराबाद के लिये स्पाइसजेट का विमान एसजी 635 वाराणसी से दोपहर 1.20 बजे उड़ान भरकर शाम 3.55 बजे हैदराबाद पहुंचेगा। वहां से एसजी 422 बनकर दोपहर 11.05 बजे उड़ान भरकर 12.50 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरेगा। इंडिगो एयरलाइंस का विमान 6इ 0514 दोपहर 12.30 बजे वाराणसी से उड़ान भरकर 3.05 बजे चेन्नई पहुंचेगा। वहां 6इ 0513 बनकर सुबह 9.20 बजे उड़ान भरेगा और दोपहर 12 बजे वाराणसी पहुंचेगा। मुंबई के लिये इंडिगो एयरलाइंस का विमान 6इ 0264 दोपहर 12.10 बजे वाराणसी से उड़ान भरकर 2.40 बजे मुंबई पहुंचेगा। वहां से 6इ 0495 बनकर सुबह 09.20 बजे उड़ान भरकर 11.25 बजे वाराणसी पहुंचेगा।

कई विमानों का बदल गया समय

विंटर सीजन में कई विमानों का टाइम चेंज किया जाएगा। एयरलाइंस कंपनियों ने पैसेंजर्स के लिए सूचना जारी की है कि टाइम टेबल देखकर ही टिकट बुक करें। अधिकांश विमानों के समय में आधे से एक घंटे का बदलाव किया गया है। सुबह के कुछ विमान शाम में उड़ान भरेंगे।

इस रूट पर इतने विमान

-10 विमान नई दिल्ली के लिये

-06 विमान मुंबई के लिये

-04 विमान हैदराबाद के लिये

-03 विमान चेन्नई के लिये

-02 विमान जयपुर के लिये