-पीडब्ल्यूडी, सिंचाई एवं जल संसाधन राज्यमंत्री सुरेंद्र पटेल ने किया 26 सड़कों के निर्माण/मरम्मत शिलान्यास

-सेवापुरी और रोहनियां विधानसभा में मिलेगी जर्जर सड़क से राहत

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

बनारस में 291.74 लाख रुपये के बजट से 38.98 किमी सड़क बनाई जाएगी। इन सड़कों का शिलान्यास सोमवार को प्रदेश के पीडब्ल्यूडी, सिंचाई एवं जल संसाधन राज्यमंत्री सुरेंद्र पटेल ने किया। इसमें कुछ नई सड़कें हैं तो कुछ का मरम्मत कार्य होना है। इसमें 13 सड़कें सेवापुरी विधानसभा की हैं तो 13 सड़कें रोहनियां विधानसभा की। सुरेंद्र पटेल ने कहा कि शासन के जनहितकारी और जनकल्याणकारी विकास तथा कार्यो को युद्धस्तर पर अभियान चलाकर पूरा कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यो में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

लापरवाही मिली तो कार्रवाई तय

राजा तालाब के वीरभानपुर में सोमवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राज्यमंत्री सुरेंद्र पटेल ने सेवापुरी और रोहनियां विधानसभा की 13-13 सड़कों के निर्माण/मरम्मत का शिलान्यास किया। इस मौके पर राज्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ग के लोगों का विकास कर रही है। उन्होंने पीडब्ल्यूडी अभियंताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन सड़कों का शिलान्यास किया गया है, अभियान चलाकर इसका निर्माण कार्य पूरा कराया जाएगा। समय-समय पर इन सड़कों के निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया जाएगा, कमी मिलने पर जिम्मेदार अभियंता को कतई बख्शा नहीं जाएगा। इस मौके पर विधायक महेंद्र पटेल के अलावा पीडब्ल्यूडी के सभी अभियंता मौजूद रहे।

इन सड़कों के निर्माण/मरम्मत का हुआ शिलान्यास

नागेपुर से मेहदीगंज - 0.80 किमी

कछवा-कपसेठी मार्ग से छतेरी - 0.50 किमी

कछवां-कपसेठी से रामपुर - 1.00 किमी

अर्जुनपुर भीखमपुर से रामडीह - 0.18 किमी

रामपुर से डोमनपुर - 2.30 किमी

मनकइया से लुढ़वाई - 1.20 किमी

कछवा-कपसेठी से भरहरिया - 0.90 किमी

छतेरी मानापुर सम्पर्क मार्ग - 3.00 किमी

भेड़हरा की बारी से चित्रसेनपुर कपसेठी मार्ग - 1.50 किमी

दीनदासपुर से नागेपुर - 2.00 किमी

जीटी रोड से गुडि़या - 1.10 किमी

लालपुर भीषमपुर से नहर मार्ग - 1.00 किमी

राजातालाब-जक्खिनी मार्ग से भीखमपुर - 2.50 किमी

जगतपुर मिसिरपुर से नरउा सम्पर्क मार्ग - 2.00 किमी

सूइचक सम्पर्क मार्ग - 0.50 किमी

वेदौली लोहता से भरथरा - 1.50 किमी

लटिया से मड़ाव - 3.10 किमी

वाराणसी-भदोही मार्ग से तुलाचक - 1.10 किमी

जीटी मार्ग से टोडरपुर - 1.50 किमी

रमना ग्राम के मार्ग का मरम्मत - 1.00 किमी

मलदहिया सम्पर्क मार्ग - 1.50 किमी

शुलटंकेश्वर महादेव मंदिर से खनाव माधोपुर - 0.90 किमी

कोरउत-सरवनपुर मार्ग - 1.30 किमी

जीटी सम्पर्क मार्ग के शेष भाग की मरम्मत - 2.00 किमी

बुढ़ापुर से बढ़ैनी सम्पर्क मार्ग - 3.00 किमी

बेनीपुर पिचमार्ग से कल्लीपुर पटेल बस्ती तक