वाराणसी (ब्यूरो)बनारस देसी-विदेशी सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ हैन्यू ईयर को सेलिब्रेट करने के लिए लाखों सैलानी अभी से बुकिंग और तैयारियों में जुटे हैैंआम दिनों में बनारस आने वाले सैलानियों की संख्या 1.5 से 2 लाख के बीच होती हैन्यू ईयर के सेलिब्रेशन को लेकर कयास लगाया जा रहा है कि सात से आठ लाख की तादात में लोगबाग इंज्वॉय करने काशी आने वाले हैैंइधर, सैलानियों को आकर्षित करने के लिए वीडीए गंगा पार रेती में टेंट सिटी और जलविहार के लिए बनारस से कोलकाता तक क्रूज फैसिलिटी पर तेजी से काम हो रहा हैलिहाजा, देश के कोने-कोने समेत विदेशों से आए लाखों की तादात में सैलानियों का न्यू इयर खास और यादगार बने इसके लिए प्रयास अभी से दिखने लगे हैैं

होटल व नावों की बुकिंग भी तेज

इंग्लिशिया लाइन के होटल संचालक विशाल सिंह ने बताया कि नए साल को लेकर सैलानियों की इंक्वायरी बढ़ गई हैपुराने यात्री भी फोन कर एडवांस बुकिंग कराने में लगे हुए हैैंकाशी विश्वनाथ मंदिर, सारनाथ, गंगा, टेंट सिटी, घाट और लोकल टच देखने व जानने के लिए लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया हैवहीं, बोट ऑनर राकेश के अनुसार देव दीपावली के बाद से न्यू ईयर को लेकर बुकिंग शुरू हो गई हैधंधा चल पड़ा हैउम्मीद है इस बार पिछले साल का रिकार्ड टूट जाएगानाविक सेफ्टी फीचर्स व उचित रेट साथ तैयार है.

यूं रही बोट बुकिंग रेट लिस्ट

छोटी बोट- 1000-1500

मिडल डीजल बोट - 05 से 07 हजार

बड़ी डीजल बोट - 10 से 14 हजार

किंग साइज मोटरबोट- 30 से 35 हजार

सैैंड, टेंट और सेलिब्रेशन की धूम

बनारस में गंगा पार रेती में कई महीने पहले से रेत में टेंट सिटी के बनाने के प्रयास किए जा रहे थेलेकिन, गंगा का जलस्तर देर तक बने रहने से टेंट सिटी अब आकार लेने लगी हैइससे उत्सवधर्मी लोगों व यूथ्स में सैैंड पर वो भी टेंट में अपनो दोस्तों के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर उत्सुकता बनी हुई हैवीडीए से मिली जानकारी के अनुसार 100 हेक्टेयर में 600 टेंट (कॉटेज) चार श्रेणियों में तैयार किए जा रहे हैैं.

ये रही टेंट सिटी की रेट लिस्ट

श्रेणी रेट

गंगा दर्शन विला 15-20 हजार

प्रीमियम टेंट 09 -14 हजार

सुपर डीलक्स टेंट 07 -12 हजार

डीलक्स टेंट 05 -07 हजार

नए साल में काशी टू कोलकाता

बनारस मस्ती का शहर माना जाता हैयहां हर महीने में कहीं न कहीं मेले-ठेले और आयोजन व उत्सव का माहौल रहता हैइसके खुशमिजाजी में शामिल होने के लिए दूर-दूर से हजारों-लाखों की संख्या में लोग आते हैैंअन्य पर्यटन को छोड़ दें तो इस बार नए साल में टेंट सिटी के अलावा काशी से कोलकाता के लिए सप्ताह में एक बार सैलानी क्रूज सेवा का भी आनंद उठा सकेंगेयह जानकारी भारतीयय्ंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (पटना) के डायरेक्टर एलके रजन ने वाराणसी में पहुंचकर दी

गंगा पार बसने वाली टेंट सिटी के लिए तैयारियों जोर-शोर से चल रही हैकॉटेज को रोशन करने के लिए रमना और रामनगर के प्लांट से बिजली दी जाएगीइसके लिए शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है

दीपक अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता

अभी से न्यू ईयर को लेकर बुकिंग आनी शुरू हो गई हैकाशी विश्वनाथ धाम के इनॉग्रेट होने के बाद से कस्टमर में बनारस आने की चाहत में इजाफा देखने को मिल रहे है

विशाल सिंह, होटल ऑनर

लंबे समय तक बाढ़ के चलते कई नाविक परिवारों को फांकापरस्ती में दिन बिताने पड़ेदेव दीपावली से दशा में सुधार हुआ हैन्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर एडवांस बुकिंग चल रही है

राकेश साहनी, बोट ऑनर