वाराणसी (ब्यूरो)विधानसभा चुनाव के तीन चरण का मतदान समाप्त होने के बाद अब सभी दलों के नेता पूर्वांचल की ओर कूच करने लगे हैंज्यादातर नेता निजी विमान और हेलीकाप्टर से आएंगे, इसके लिए एयरपोर्ट आथिरिटी ने अपने स्तर से तैयारी शुरू कर ली हैएयरपोर्ट पर कुल 11 विमान स्टैंड हैं जिसमें 15-16 चार्टर विमान एक साथ खड़े हो सकते हैंहेलीकाप्टर भी एक साथ 10-12 खड़े होने की व्यवस्था हैएटीसी, फायर, सीआइएएसएफ सहित सभी विभाग तैयार हैंमगर इन वीआइपी को विमान स्टैंड से टर्मिनल बिङ्क्षल्डग तक लाने के लिए कोई कार नहीं है

दो कारें मांगने पर मिलेंगी

चार्टर विमान की ग्राउंड हैंडङ्क्षलग कर रही एआइएसएल के पास वीआईपी को विमान स्टैंड से टर्मिनल बिङ्क्षल्डग तक लाने के लिए कार नहीं हैइसके लिए वे एयरपोर्ट आथिरिटी और सीआइएसएफ पर निर्भर हैआथिरिटी की फालो मी कार आपरेशनल एरिया में रहती है, उससे या सीआइएसएफ के सीनियर कमांडेंट की फालो मी कार से टर्मिनल बिङ्क्षल्डग तक लाया जाएगा

पहले थी व्यवस्था

पूर्व में विमान की ग्राउंड हैंडङ्क्षलग इंडो-थाई करती थी, उनके पास लग्जरी कार रनवे हमेशा लगी रहती थी जिससे वीआईपी को एप्रन से टर्मिनल तक लाया जाता था, अब उनका ठेका खत्म होने के बाद अब ग्राउंड हैंडङ्क्षलग का कार्य एआइएसएल करती है जो एयर इंडिया की सहयोगी कंपनी थी लेकिन एयर इंडिया अब टाटा को हैंडओवर होने के बाद अब एआइएसएल अलग हो गई हैउनके पास आपरेशनल एरिया में कार नहीं हैपुराने टर्मिनल से नए टर्मिनल की दूरी करीब तीन सौ मीटर है

अभी हम एयरपोर्ट आथिरिटी की गाड़ी से वीआईपी को ले आते-जाते हैंजल्द ही हमारी अपनी गाड़ी आ जाएगी, मुख्यालय से मांग की गई है

  • सुभाष कुमार, कार्यवाहक प्रबंधक- एआइएसएल