वाराणसी (ब्यूरो)बनारस में आज से सावन माह का आगाज हो रहा हैपूरे सावन में बाबा भोलेनाथ के दर्शन और पवित्र गंगा से जल लेने के लिए लाखों की तादात में कांवरिये और श्रद्धालु पहुंचेंगेकाशी विश्वनाथ मंदिर में कांवरियों और भक्तों की भीड़ व सावन मेला के कारण वाराणसी यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन जारी किया हैइसके तहत शहरी इलाकों में बड़े वाहनों पर पूरी तरह से रोक होगीवाहनों को हाईवे और रिंग रोड के माध्यम से ही आवागमन को पूरा करना होगा.

जनपदों के वाहनों के लिए डायवर्जन प्लान

-चंदौली, सोनभद्र और मिर्जापुर से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को जिनको शहर होकर गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़ और जौनपुर की तरफ आवागमन करना हैइन सभी वाहनों को वाराणसी नगर क्षेत्र में प्रवेश नहीं होने दिया जाएगाउपरोक्त सभी वाहन नेशनल हाइवे-2 से राजातालाब होकर रिंग रोड के माध्यम से अपने गंतव्य को जाएंगे.

-जनपद गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर की तरफ से आने वाले वाहनों को जिन्हें वाराणसी नगर होकर जनपद चंदौली, सोनभद्र एवं मिर्जापुर को जाना है, वे रिंग रोड होकर हरहुआ, राजातालाब से नेशनल हाइवे-2 के माध्यम से अपने गंतव्य को जाएंगे.

-प्रयागराज से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को वाराणसी नगर होकर जनपद गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर की तरफ आवागमन करना हैऐसे सभी वाहनों को वाराणसी नगर क्षेत्र में प्रवेश नहीं होने दिया जाएगाउपरोक्त सभी वाहन नेशनल हाइवे-2 से राजातालाब होकर रिंग रोड के माध्यम से अपने गंतव्य को जाएंगे.

-गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़ और जौनपुर की तरफ से आने वाले वाहनों को जिन्हें वाराणसी नगर होकर जनपद प्रयागराज को जाना है, वे रिंग रोड होकर हरहुआ, राजातालाब से नेशनल हाइवे-2 के माध्यम अपने गंतव्य को जाएंगे.

-भदोही की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को जिनको वाराणसी नगर होकर जनपद गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर की तरफ आवागमन करना हैउन सभी वाहनों को वाराणसी नगर क्षेत्र में प्रवेश नहीं होने दिया जाएगाउपरोक्त सभी वाहन परमपुर से रिंग रोड के माध्यम से अपने गंतव्य को जाएंगे.

-गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर की तरफ से आने वाले वाहनों को जिन्हें वाराणसी नगर होकर जनपद भदोही को जाना हैवे रिंग रोड होकर हरहुआ-राजातालाब से नेशनल हाइवे-2 के माध्यम से अपने गंतव्य को जाएंगे.

वाराणसी जनपद डायवर्जन प्लान

बाहरी जनपदों के डायवर्जन प्लान के बाद भी मालवाहक वाहन जनपद की सीमा में प्रवेश कर जाते हैं तो उन को सुरक्षित निकालने के लिए डायवर्जन प्लान जारी किया गया है.

-चंदवक व चोलापुर के मध्य में आने वाले वाहनों को जिन्हें जौनपुर लखनऊ एवं प्रयागराज की तरफ जाना हैवाराणसी में चौक चौराहे की तरफ मोड़ दिया जाएगा एवं छूटे हुए वाहनों को गोसाईपुर, मोहांव चौराहे से डायवर्ट कर बाबतपुर होकर वाया जौनपुर भेज दिया जाएगा.

-गाजीपुर से जो वाहन पहले से ही वाराणसी की तरफ आ गए हैं, उनको जौनपुर, लखनऊ, प्रयागराज जाना है उनको चौबेपुर चौराहे से दाहिने से जौनपुर की तरफ भेजा जाएगाजहां से वह लखनऊ से प्रयागराज की तरफ चले जाएंगे.

-चंदौली के बीच भारी वाहनों को जिन्हें प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर होते हुए को भेजा जाएगाजौनपुर की तरफ से कोई वाहन भारी वाहन वाराणसी की तरफ से बाबतपुर की तरफ आ जाता है तो उस वाहन को बाबतपुर से लौटा गोसाईपुर होते हुए चंदवक भेजा जाएगा.

रोडवेज, प्राइवेट बसों व सवारी वाहनों का प्लान

-प्रयागराज, मिर्जापुर की तरफ से वाराणसी शहर में आने वाले रोडवेज प्राइवेट बसों को मोहनसराय से गंगापुर होकर अकेलवा होते हुए चांदपुर चौराहा तक जाएंगेइसी प्रकार शहर से बाहर जाने वाले वाहनों का संचालन चांदपुर चौराहा से कपसेठी, भदोही ,औराई और कछवा रोड होकर जाएंगे.

-सोनभद्र, चंदौली की तरफ से वाराणसी शहर क्षेत्र में आने वाले प्राइवेट, रोडवेज बसों को मोहनसराय से गंगापुर होकर अकेले होते हुए चांदपुर चौराहा तक जाएंगे तथा इसी रूट से वापस जाएंगे.

-गाजीपुर, आजमगढ़ की तरफ से आने वाली रोडवेज बसें पुलिस लाइन चौराहा से मकबूल आलम रोड से जेल के आगे संकुल भवन में जाकर खड़ा हो जाएंगीयह नियम कांवरियों से संबंधित वाहनों पर भी लागू रहेंगेसिर्फ पैदल चलने वाले हाथठेला, ट्राली लेकर चलने वाले कांवरियों को उक्त प्रतिबंध से छूट होगी.

-प्रयागराज से वाराणसी महानगर की ओर आने वाले भारी वाहन अपनी दाहिनी लेन पर चलते हुए कछवा रोड राजातालाब, मोहनसराय, बाइपास से नीचे उतरकर क्षेत्र में चितईपुर, भिखारीपुर, नरिया तिराहा, डीएलडब्ल्यू गेट के सामने से ओवरब्रिज के नीचे मंडुआडीह रेलवे स्टेशन के सामने तक जा सकेंगे तथा इसी प्रकार इसी लिंक से वापस भी जाएंगे.

नो व्हीकल जोन

-मैदागिन से गोदौलिया, सोनारपुरा चौराहे तक.

-ब्रॉडवे तिराहा से सोनारपुरा होकर गोदौलिया तक.

-भेलूपुर चौराहे से रामापुरा चौराहा तक.

-यह मार्ग केवल पैदल चलने वाले यात्रियों की आवागमन के लिए रिर्जव किया गया है.