कोरोना के बढ़ते संक्रमण को कम करने के लिए डीएम ने की मीटिंग

वाराणसी में शुक्रवार को 24 दिन बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या सौ के पार होने पर जिला प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। कैम्प कार्यालय में शनिवार को डीएम कौशलराज शर्मा कैम्प कार्यालय पर जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की। कोविड-19 को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही निरोधात्मक कार्रवाई की जानकारी ली। उन्होंने अधिक से अधिक सैम्पलिंग कराये जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि 60 वर्ष से ऊपर का कोई भी पॉजिटिव मरीज घर पर नहीं रहना चाहिए। डीएम ने सेवा स्वास्थ्य अभियान चलाने का निर्देश देते हुए सीएमओ से कहा कि सेवापुरी में लोगों के व्यवहार परिवर्तन के जो 15 बिन्दु निर्धारित किये गये हैं, उसे प्रत्येक ग्रामवासी को याद होने के साथ-साथ व्यवहार में लाना है इसके लिए अभियान चलाया जाये, टीमें बनाकर उनकी ट्रेनिंग करा कर उन्हें गांव आवंटित कर दिये जायें।

बनायी जाएगी आठ टीम

अभियान चलाने के लिए मेडिकल विभाग द्वारा आठ टीमें बनाई जाएंगी, जिनको 10-10 गांव में कैम्प लगाकर लोगों की काउंसलिंग की जायेगी, स्वास्थ्य जांच की जाएगी, आवश्यक दवाएं मुहैया करायी जायेगी, व्यवहार परिवर्तन की दीक्षा दी जायेगी जिससे लोग बीमार होने से खुद को बचा सकें और स्वस्थ्य रहें। शत प्रतिशत परिवारों का हेल्थ कार्ड बनाने तथा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की जानकारी भी कैम्प में ग्राम वासियों को दिये जाने का निर्देश दिया। सरकारी भवनों पर व्यवहार परिवर्तन सम्बन्धी जानकारी के पैम्पलेट चस्पा करायें तथा स्कूलों में बच्चों को बांटे जायें।