- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी की अधिसूचना

- वाराणसी जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर पिछड़ा वर्ग की महिलाएं ही दावेदारी कर सकेंगी

26

जून को सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक नामांकन पत्र जमा किए जा सकेंगे

03

जुलाई को मतदान के साथ ही मतों की होगी गिनती

40

सीटों पर निर्वाचित सदस्य ही वोट दे सकेंगे वाराणसी में जिला पंचायत सदस्य के लिए

राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। वाराणसी जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर पिछड़ा वर्ग की महिलाएं ही दावेदारी कर सकेंगी। वहीं नामांकन पत्र जमा करने की तिथि 26 जून को सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक निर्धारित की गई है। इसी तारीख को दोपहर तीन बजे से कार्य समाप्ति तक नामांकन पत्रों की जांच होगी। प्रत्याशी 29 जून को सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक नामांकन वापस ले सकेंगे। तीन जुलाई को सुबह 11 से तीन बजे तक मतदान होगा। तीन बजे के बाद मतों की गिनती होगी। इस तरह जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर कौन बैठेगा, इसका निर्धारण तीन जुलाई को हो जाएगा। बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम पहले ही आ चुके हैं। वाराणसी में जिला पंचायत सदस्य की 40 सीटों पर निर्वाचित सदस्य ही वोट दे सकेंगे। इसी में निर्धारित आरक्षित वर्ग के विजयी प्रत्याशी अध्यक्ष पद पर दावेदारी कर सकेंगे। शासन से आरक्षण पहले तय किया जा चुका है।