-ऑक्सीजन के लिए नहीं गंवानी होगी जान

-तीसरी लहर आई तो भरपूर मिलेगी ऑक्सीजन

कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की क्राइसेस की वजह से जिस तरह से लोगों ने दम तोड़ा, उससे सिर्फ शासन प्रशासन ही नहीं प्रधामंत्री नरेन्द्र मोदी भी आहृत हुए थे। उनके संसदीय क्षेत्र के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कोई कमी न हो, किसी मरीज को ऑक्सीजन की वजह से जान न गंवानी पड़े। इसके लिए सरकारी अस्पतालों में भरपूर मात्रा में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए गए हैं। जिसका गुरुवार को पीएम मोदी ने लोकार्पण किया। 11 सरकारी अस्पताल और तीन सीएचसी में स्थापित किए गए इन प्लांटों की गुरुवार से शुरुआत भी हो गई।

हर बेड तक पहुंचेगी ऑक्सीजन

लोकार्पण के बाद ऑक्सीजन प्लांट के चालू होने के बाद अस्पतालों के ज्यादातर वार्ड के बेड ऑक्सीजनयुक्त हो गए हैं। डीडीयू, एलबीएस रामनगर, ईएसआईसी हॉस्पिटल, एसएसपीजी, होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल के अलावा अन्य अस्पतालों में बेड तक ऑक्सीजन पहुंचे। इसके लिए नई पाइप लाइन भी बिछाई गई है। साथ ही आवश्यक मशीनरी भी इंस्टॉल की गई है। जिससे पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन की आपूर्ति हो सके।

----

स्वास्थ्य केंद्र प्लांट प्रदाता (क्षमता एलपीएम)

- आयुर्वेदिक कालेज -यूनाइटेड फास्फोरस लि। (660)

- होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल -फ्रेंच एंबेसी (140)

- डीडीयू - इंडस्ट्रियलिस्ट आरके चौधरी (610)

- डीडीयू -केआइआरआइ ग्रुप (500)

- ईएसआइसी हॉस्पिटल-जीओआइ इन एसोसिएशन विथ इजराइल (500)

- ईएसआइसी हॉस्पिटल -रिलायंस फाउंडेशन (613)

- सेंट्रल हॉस्पिटल बरेका -शुभम गोल्डी मसाला प्रा। लि। (333)

- एसएसपीजी-इंडियन आयल कारपोरेशन (910)

- एसएसपीजी-रिलायंस फाउंडेशन (1000)

- एलबीएस हॉस्पिटल रामनगर -व‌र्ल्ड हिंदू काउंसिल आफ अमेरिका (120)

- महामाना कैंसर सेंटर -कम्यूनिटी पार्टनर इंटरनेशनल (613)

- सीएचसी चोलापुर -बोइंग (337)

- सीएचसी आराजीलाइन -वालमार्ट (283)

- सीएचसी मिशिरपुर -टोरेंट पावर लिमिटेड (250)