वाराणसी (ब्यूरो)एक मार्च को महाशिवरात्रि पर काशी विश्वनाथ के दरबार में भक्तों का हुजूम उमड़ेगापहला मौका होगा जब भक्त जलमार्ग से बाबा के दरबार में पहुंचेंगेऐसे में नाव से यात्रा करने वाले भक्तों, पर्यटकों व आम लोगों की सुरक्षा में किसी तरह की चूक न हो, इसे लेकर नगर निगम प्रशासन पूरी तरह से सावधान हो गया है

सभी घाटों पर ड्राइव

मां गंगा के 84 घाट नगर निगम के चार जोन कोतवाली, भेलूपुर, आदमपुरा व दशाश्वमेध के अंतर्गत पड़ते हैंउक्त चारों जोन के जोनल अधिकारियों के नेतृत्व में गंगा घाटों पर विशेष अभियान शुक्रवार से शुरू हो रहा हैजोनल अधिकारी के नेतृत्व में प्रवर्तन दल व लाइसेंस विभाग के कर्मी भी नावों की जांच करेंगेइस अभियान के लिए नोडल अधिकारी, अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार को बनाया गया है

क्यूआर कोड की होगी जांच

उन्होंने कहा कि शुक्रवार से शुरू हो रहे अभियान में क्यूआर कोड के साथ नावों के लाइसेंस की जांच की जाएगीक्योंकि महाशिवरात्रि के दिन केवल लाइसेंस धारी नावों का ही संचालन होगाइसके अलावा नावों को सुरक्षा मानकों पर भी कसा जाएगाएक नाव में कम से कम दो से चार लाइफ जैकेट आवश्यक है, इसे भी देखा जाएगानावों की यात्री क्षमता निर्धारित कर दी गई हैइसकी भी जांच की जाएगी

नहीं होगी मनमानी वसूली

नाव पर सवार होने वालों से मनमानी वसूली नहीं हो, इसका भी ध्यान दिया जाएगाअभियान में लाइसेंस विभाग के कर्मी आन द स्पाट लाइसेंस बनाने का काम करेंगेअभियान में बगैर लाइसेंस व सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर नावों का संचालन पाया गया तो उसका चालान किया जाएगा

हर दिन की देंगे रिपोर्ट

इस अभियान की हर दिन की रिपोर्ट जोनल अधिकारियों को देना हैनगर निगम से पंजीकृत 1135 नावों का संचालन हो रहा हैजिसमें 906 नावों का लाइसेंस क्यूआर कोड के साथ जारी किया जा चुका हैमहाशिवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नावों का संचालन भैसासुर घाट से जलासेन व ललिता घाट तक तथा असि घाट से जलासेन व ललिता घाट तक किया जाएगा

क्या है शुल्क

मोटरवोट के लिए लाइसेंस शुल्क छह सौ, क्यूआर कोड के लिए 82 तथा विलंब शुल्क तीन सौ रुपए लिए जा रहा हैवहीं नावों के लिए लाइसेंस शुल्क सौ रुपया, क्यूआर कोड के लिए 82 तथा विलंब शुल्क 50 रुपया लिया जा रहा है.