वाराणसी (ब्यूरो)। कोरोना के संभावित तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए अब स्कूलों में ही वैक्सीन की पहली डोज लगनी शुरू हो गई है। शासन से मिले निर्देश के बाद स्कूलों में बच्चों को कोवैक्सिन का टीका लगाया गया। स्कूलों पर सुबह से ही बच्चों का आना शुरू हो गया और प्रबंधन की ओर से बच्चों को बारी-बारी से रजिस्ट्रेशन करा कर कतारबद्ध तरीके से टीके लगवाए गए।

ऑन द स्पाट हुए रजिस्ट्रेशन
कोविड का टीका लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा सरकार की ओर से की गई है। स्कूलों में प्रबंधन ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन कराकर बच्चों को टीका लगवाता दिखा। इसके लिए स्कूल आए बच्चों को उनके क्लास टीचर के साथ एक कमरे में बैठा दिया गया था। इसके बाद उन्हें 5-5 की संख्या में बाहर लाया जा रहा था।

स्कूलों में टीकाकरण सही
शुक्रवार और शनिवार को सिर्फ 9वीं और 10वीं के छात्रों को ही टीके लगेंगे। सोमवार और मंगलवार को 11 व 12वीं के छात्रों को टीके लगाए जाएंगे। स्कूल प्रबंधन का मानना है कि स्कूलों में टीकाकरण का फैसला सही है। स्कूल बंद रहने से ये और भी आसान हो गया है। स्कूलों के खुले रहने से समस्या बढऩे का खतरा रहता है।

कहीं उत्साह तो कहीं इंतजार
शहर के स्कूलों में लगने वाले टीके को लेकर बच्चों में कहीं-कहीं उत्साह देखा गया तो कहीं बच्चों की संख्या कम रही। बात करें क्वींस कॉलेज, सनातन धर्म स्कूल की तो यहां बच्चों में काफी उत्साह दिखा। जयनारायण स्कूल में बच्चों के नहीं रहने के कारण स्वास्थ्य विभाग की टीम उनका इंतजार करती नजर आईं। दुर्गाकुंड शहरी सामुदियक स्वास्थ्य केंद्र पर भी टीनएजर्स की कतार दिखी। कांउटर पर रजिस्ट्रेशन भी होता रहा।

कोवैक्सिन के डोज रहे पर्याप्त
स्कूलों में शुरू हुए टीकाकरण के पहले दिन कोवैक्सिन की डोज पर्याप्त नहीं होने की बात सामने आ रही थी। हालांकि विभाग की सक्रियता से समय से पहले स्कूलों पर कोवैक्सिन पूरी खुराक पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम में शामिल प्रीति राय और अर्चना यादव ने बताया कि हमारे पास पर्याप्त डोज है।

फैक्ट फाइल
- 200
वैक्सीनेशन केंद्र बनाए गए हैं
65
लाख है शहर में 15-18 वर्ष तक के बच्चों की संख्या
17617
बच्चों को अब तक लगाया जा चुका है टीका
12000
बच्चों को टीका लगवाने का रखा गया था टारगेट

स्कूलों में बच्चों को टीका लगाने की पहल अच्छी है। यह आगे कारगर होगा। आज बच्चे जरूर कम आए हैं, लेकिन जो नहीं आए उनके अभिभावकों से संपर्क किया गया है।
एसबी सिंह, अध्यापक

आज पहले दिन स्कूलों में बच्चों को वैक्सीन लगाई गई। यह अच्छी पहल है। स्कूलों में बच्चों के साथ आए अभिभावकों ने पूरा सहयोग किया। इससे हम टीकाकरण अभियान को गति देने में सफल रहे।
डॉ। कार्तिकेय सिंह, कंसल्टेंट, स्वास्थ्य विभाग

स्कूलों में बच्चों को टीका लगाने का फैसला सही रहा। हमारे पास पर्याप्त मात्रा में कोवैक्सिन उपलब्ध है और प्रत्येक स्कूल पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बेहतर काम किया है। स्कूलों में आए बच्चों ने अनुशासित तरीके से टीकाकरण में सहयोग दिया।
- डॉ। संदीप चौधरी, सीएमओ