वाराणसी (ब्यूरो)सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं की डेटशीट आते ही स्कूलों में परीक्षाओं की तैयारियां जोरों से शुरू हो गई हैंवैसे तो पूरे साल बच्चों को अच्छे से पढ़ाई कराई जाती है पर डेटशीट जारी होते ही पढ़ाई में बिल्कुल लापरवाही नहीं की जा रही हैसभी सीबीएसई स्कूलों के बच्चों के लिए एक्स्ट्रा क्लासेस प्रोवाइड कराई जा रही हैवहीं स्कूलों में बच्चों को कैसे पढ़ाई करनी है, कितनी देर करनी है और कैसे टॉपिक को समझना है, यह सब भी बताया गया हैस्टूडेंट्स के प्री बोर्ड के एग्जाम भी कई स्कूलों में आज से शुरू हो रहे हैंकेंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होकर 2 अप्रैल तक चलेंगी.

संडे को भी क्लास

सनबीम, संत अतुलानंद स्कूल समेत बनारस के सभी सीबीएसई स्कूल में पढ़ाई की तैयारियां जोरों से शुरू कर दी गई हैसंत अतुलानंद की प्रिंसिपल नीलम सिंह कहती हैं कि उनके स्कूल में आज से यानी शुक्रवार से प्री बोर्ड की परीक्षाएं शुरू करा दी गई हैंबच्चों को अच्छे से पेपर की तैयारी करवाने के लिए सुबह स्कूल के समय से 2 घंटे पहले बुलाया जाता है और उनकी एक्स्ट्रा क्लासेस होती हैवहीं संडे को भी बच्चों की पढ़ाई को लेकर होने वाले डाउट क्लियर करने के लिए एक्स्ट्रा क्लासेस रखी जा रही है.

पढ़ाई में न लें स्ट्रेस

बच्चे पढ़ाई के दौरान काफी स्ट्रेस फील करते हैंउनकी इस समस्या को देखते हुए सनबीम लहरतारा ने बच्चों की मेंटल हेल्थ के लिए सेमिनार रखा था, ताकि बच्चों को पढ़ाई के दौरान होने वाली समस्याओं का निवारण किया जा सके और पढ़ाई के समय में वो ज्यादा प्रेशर लेकर पढ़ाई न करेंसनबीम की प्रिंसिपल परवीन कैसर ने कहा कि पेपर के प्रेशर में स्टूडेंट्स ज्यादा प्रेशर लेने लग जाते हैं और इससे वह मन लगाकर पढ़ाई नहीं कर पाते हंैइस समस्याओं को समझते हुए कैंपस में मेंटल हेल्थ के सेमिनार का आयोजन किया गया था, जिसमें बच्चों की मेंटल हेल्थ से जुड़ी परेशानियों को खत्म करने के लिए बातचीत की गई

बच्चों की पढ़ाई से जुड़ी समस्याओं को हल करने के लिए लगातार कॉलेज प्रयास कर रहा हैबच्चे पेपर के लिए पूरी तरह से तैयार हैं

नीलम सिंह, प्रिंसिपल, संत अतुलानंद स्कूल

पढ़ाई के दौरान मेंटल हेल्थ का भी खास ध्यान रखना चाहिएइसलिए कॉलेज में मेंटल हेल्थ सेमिनार भी कराया गया था.

परवीन कैसर, प्रिंसिपल, सनबीम लहरतारा