वाराणसी (ब्यूरो)बर्थ व डेथ सर्टिफिकेट के लिए अब लोगों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगाक्योंकि इसकी मानीटरिंग खुद नगर आयुक्त कर रहे हैंबर्थ के एक साल के अंदर आवेदन करने पर एक हफ्ते के अंदर बर्थ सर्टिफिकेट मिल जाएगामृत्यु प्रमाण पत्र भी अगर 21 दिन के अंदर आवेदन किया जाए तो सात दिन के अंदर ले सकेंगेपिछले कई दिनों से नगर आयुक्त को कम्प्लेन मिल रही थी कि सर्टिफिकेट देने में काफी विलंब किया जा रहा हैनगर आयुक्त ने इसकी निगरानी की तो मामला सच पाया गया

यह थी गड़बडिय़ां

नगर निगम जन्म मृत्यु कार्यालय में प्रतिदिन दर्जनों लोग जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पहुंचते हैकोई ऑनलाइन आवेदन करने के बाद पहुंचता है तो कोई ऑनलाइन आवेदन कैसे किया जाता यह समझने के लिए जाता हैइसके अलावा कई ऐसे लोग भी पहुंचते हैं जिन्हें आवेदन करने के बाद भी सर्टिफिकेट मिलने में विलंब होता है.

पांच जोन में व्यवस्था

जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने की व्यवस्था पांच जोन के अलावा तीन नए जोन में शुरू की गयी थीइसके बाद भी कम्प्लेन कम नहीं हुईआए दिन लोगों को शिकायत रहती थी कि उनको सर्टिफिकेट समय पर नहीं मिल रहा हैसभी जोन में यह कहकर वापस कर दिया जाता था कि अभी बना नहीं जब बन जाएगा तो दे दिया जाएगा.

एक साल में आवेदन

जन्म प्रमाण पत्र के लिए जिस भी अस्पताल में बच्चे का जन्म हुआ हैएक साल के अंदर हास्पिटल का सर्टिफिकेट लगाकर आनलाइन आवेदन करने पर एक सप्ताह के अंदर बर्थ सर्टिफिकेट मिल जाएगाइसी तरह मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए 21 दिन के अंदर आवेदन करने पर डेथ सर्टिफिकेट दिया जाएगायह व्यवस्था नगर आयुक्त की निगरानी में शुरू की गयी है.

अब करें कंप्लेन

आम पब्लिक की सहायता के लिए नगर आयुक्त ने टोल फ्री नंबर 2720005 जारी किया हैइस नंबर मानीटरिंग खुद नगर आयुक्त करेंगेउनका कहना है कि जिसका भी डाक्यूमेंटस सही रहेगा, उनको एक हफ्ते के अंदर सर्टिफिकेट जारी किया जाएगाजिसके डाक्यूमेंटस में गड़बडिय़ां होगी उनका होल्ड कर दिया जाएगाजब सही डाक्यूमेंट लगाएंगे तो उनको र्सिटफिकेट जारी किया जाएगा

आठ जोन का विवरण

नगर आयुक्त ने सभी जोन के अधिकारियों को निर्देश दिया है सभी आठ जोन में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन के साथ जितने भी सपोर्टिंग डाक्यूमेंटस लगाए जाएंगे सभी का विवरण रजिस्टर में दर्ज किया जाएगाइनमें कब आवेदन आए हैं, कब जारी किया गया है, कितना समय लगा जारी करने में, देर हुई तो इसका कारण क्या था, सभी लिखे जाएंगेबेवजह सर्टिफिकेट देने में विलंब करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.

आम पब्लिक की सहूलियत के लिए व्यवस्था की गयी हैडाक्यूमेंट्स सही पाए जाने पर पहले भी एक सप्ताह में सर्टिफिकेट जारी करने का निर्देश थाकर्मचारियों की लापरवाही से लोगों को दिक्कत हो रही थी.

अक्षत वर्मा, नगर आयुक्त