वाराणसी (ब्यूरो)रामनगर इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2 के 70 इंडस्ट्री को मिला 10 एमबीए ट्रांसफार्मर बिजली का बूस्टट्रांसफार्मर को रविवार को रामनगर इंडस्ट्रियल एरिया में पहुुंचा दिया गया हैदो से तीन के अंदर 10 एमबीए के ट्रांसफार्मर को इंस्टाल कर दिया जाएगाइसके बाद न तो ट्रिपिंग की समस्या होगी न ही पावर की कमीरिलेक्स मूड में उद्यमी अपने अपने इंडस्ट्री की पावर क्षमता बढ़ा सकते हैनए दस एमबीए का ट्रा्रंसफर लगने से तीन से चार साल तक उद्यमियों को बिजली की समस्या उद्यमियों को नहीं होगी.

इकाइयों की क्षमता पर असर

रागनगर इंडस्ट्रियल एरिया में 70 इकाइयों की क्षमता बढ़ाने के लिए उद्यमी पिछले दो सालों से नए ट्रांसफार्मर लगाने की मांग कर रहे थेइसको देखते हुए बिजली डिपार्टमेंट ने 10 एमबीए का ट्रांसफार्मर इंडस्ट्रियल एरिया में पहुंचा दिया गया हैइसके बाद नए 10 एमबी के ट्रांसफार्मर एक-एक इकाई की बिजली की क्षमता बढ़ जाएगीइससे प्रोडक्शन और बढ़ेगा, माल की सप्लाई समय पर होगीलो वोल्टेज की समस्या से उद्यमियों को निजात मिलेगी.

पारले से लेकर साबुन की फैक्ट्रियां

रामनगर इंडस्ट्रियल एरिया में 70 इकाइयां हैइन इकाइयों में साबुन, पार ले जी, चाऊमीन, टाफी, बिस्किट, प्लास्टिक के बाक्स, पेपर, सेवई, सरसो तेल, रिफाइन तेल समेत कई प्रोडक्ट तैयार होता हैइन फैक्ट्रियों को पावर की क्षमता कम होने की वजह से प्रोडक्शन पर काफी असर पड़ता थाआए दिन इकाइयां बंद हो जाती थीलो वोल्टेज होने की वजह से मशीनें बंद हो जाती थीइसके चलते कई मशीनों के पाट्र्स भी खराब हो जाते थेइसको लेकर उद्यमी काफी हताश हो जाते थेदस एमबीए के ट्रांसफार्मर को ले जाने के लिए तीन क्रेन मंगाई गयी थीइन क्रेन के सहारे ट्रांसफार्मर को इंडस्ट्रियल एरिया में लाया गया

चारबाद में 20 एमबीए

रामनगर इंडस्ट्रियल एरिया के उद्यमियों का कहना है कि चार बाद इंडस्ट्रियल एरिया में जब नई इकाइयां बढ़ेगी तो 20 एमबीए के ट्रांसफार्मर लगाने के लिए मांग की गयी हैहालांकि 10 एमबीए का ट्रांसफार्मर लग जाने के बाद बिजली की समस्या नहीं होगी लेकिन आगे जब नयी इंडस्ट्री लगेगी तो इससे बिजली की मांग बढ़ सकती हैइसको देखते हुए 20 एमबीए का ट्रांसफार्मर लगाने के सरकार से मांगी की गयी है.

उद्यमियों का अथक प्रयास

रामनगर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष डीएसमिश्रा ने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एकेशर्मा, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक, मुख्य अभियंता पूर्वांचल और अन्य सम्बन्धित अधिकारियों का आभार जताते हुए कहा कि यह एसोसिएशन के अथक प्रयास से ही संभव हो पायाआगे भी इसी तरह सहयोग होगा तो इंडस्ट्रियल एरिया में कोई दिक्कत नहीं होगीमॉडर्न इंडस्ट्री के रूप में डेवलप होगी

दस एमबीए का ट्रांसफार्मर लग जाने से 10 एमबीए का अतिरिक्त भार स्वीकृत किए जा सकते हैंइससे 150 से अधिक इकाइयों का बिजली की क्षमता को बढ़ाया जा सकता है

मनोज कुमार, अधिशासी अभियंता, बिजली विभाग

रामनगर इंडस्ट्रियल एरिया के उद्यमियों ने नए ट्रांसफार्मर लगाने के लिए काफी दिनों से मांग कर रहे थेबिजली विभाग ने दस एमबीए का ट्रांसफार्मर लगाकर इंडस्ट्री की क्षमता बढ़ा दी है.

आरके चौधरी, उपाध्यक्ष, आईआइए

70 इंडस्ट्री की क्षमता बढ़ेगीलोग अपनी अपनी इकाइयों की क्षमता के अनुसार 10 एमबीए के ट्रांसफार्मर से कनेक्शन ले सकेंगे.

डीएस मिश्रा, अध्यक्ष, रामनगर इंडस्ट्रियल एरिया