वाराणसी (ब्यूरो)वार्डों से निकलने वाले मलजल का अब वार्डों में ही शोधन किया जाएगाइसके लिए नगर निगम नव विस्तारित क्षेत्रों में जापानी तकनीक से पॉकेट साइज का सीवर ट्रीटमेंट प्लांट बनाने की योजना पर काम कर रहा हैशोधित जल से नगर निगम की कमाई भी होगी और गंगा और अस्सी नदी में मलजल भी नहीं गिरेगा

गंगा में गिरता मलजल

नगर निगम के अफसरों का कहना है कि शहर का विस्तार होने के बाद दायरा बढ़ा हैअब 90 वार्ड से बढ़कर सौ वार्ड हो गए हैंइनमें कई ऐसे वार्ड हैं जो अब भी ग्रामीण एरिया से जुड़े हैंशहर से प्रतिदिन 30 एमएलडी मलजल निकलता है और प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से गंगा और अस्सी नदी में गिरता है.

हर क्षेत्र में एसटीपी

नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि हर वार्ड के हर मुहल्ले में इसी महीने से जून से एसटीपी बनाने की प्लांनिंग थीएसटीपी बनाने के लिए जापान की टीम के साथ सर्वे कर लिया गया हैहर क्षेत्र में एसटीपी की सुविधा किसी भी शहर में नहीं हैबनारस में सफल हो गया तो ये इसे अपनाने वाला पहला शहर होगाहर मुहल्ले में छोटे-छोटे एसटीपी बनाकर यहां से निकलने वाले वेस्टेज वाटर को ट्रीट कर उसका इस्तेमाल करने के बाद जल कल इससे मुनाफा भी कमाएगा

50 बाई 30 मीटर

पायलट प्रोजेक्ट के तहत कंचनपुर में 50 बाई 30 मीटर का एसटीपी बनाया गया हैयहां पर एसटीपी का प्रयोग सफल रहा तो नव विस्तारित एरिया में एसटीपी बनाने का काम शुरू होगाएसटीपी बन जाने से मोहल्ले में सीवर की समस्या है तो वह दूर होगीसाथ ही जितना मलजल निकलता है उसे शोधित कर उसका जल काम में लिया जाएगा.

सफाई संग कमाई

जीएम जलकल विजय कुमार मौर्य ने बताया कि नगर निगम विस्तारित क्षेत्र में शुद्ध पेयजल, सीवर सहित अन्य शहरी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्लान बना रहा हैवहीं, विस्तारित क्षेत्र की कालोनियों व मोहल्लों का मल-जल स्थानीय स्तर पर ही एसटीपी बनाकर निस्तारित करने का निर्णय लिया गया हैताकि बड़े एसटीपी तक पाइप बिछाने की जरूरत न पड़ेइसके लिए कंचनपुर में एसटीपी से गंदे पानी को शुद्ध करके 60 प्रतिशत पानी का दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता हैइसका उपयोग खेती, बागवानी सहित अन्य कार्यों में किया जा सकता हैफिलहाल इसे कंदवा पोखरा में जोडऩे की योजना हैताकि अस्सी नदी को प्रदूषित होने से बचाया जा सकेउन्होंने बताया कि जापानी तकनीक से कम खर्च में सीवर के पानी का निस्तारण हो सकेगा.

पहली बार ट्रायल

जीएम जलकल ने बताया कि कंचनपुर में पायलट प्रोजेक्ट के तहत एसटीपी बनाने का प्रस्ताव हैसफल होने पर इसका विस्तार अन्य कालोनियों व मोहल्लों में किया जाएगाउन्होंने बताया कि होटलों को छोटे-छोटे एसटीपी बनवाने का निर्देश दिया गया हैइसकी पड़ताल जल्द की जाएगीउन्होंने बताया कि कंचनपुर में प्रोजेक्ट की शुरुआत करने के बाद यहां से निकलने वाले गंदे पानी का इस्तेमाल खेती-बाड़ी के साथ ही गाडिय़ां धोने और अन्य कार्यों के लिए टैंकर के जरिए सप्लाई किया जाएगा.

गंदगी से भी कमाई

सीवर से निकलने वाले सिल्ट यानी गंदगी को भी उसी स्थान पर फिल्टर करके उसका इस्तेमाल भी खाद बनाने वाले कार्यों के लिए किया जा सकेगाफिलहाल कंचनपुर में 30 एमएलडी का एक छोटा प्लांट तैयार किया गया है जिससे उस क्षेत्र के लगभग 1000 से ज्यादा घरों को जोड़ा जाएगाइन घरों से निकलने वाले सीवर के पानी को यहीं पर ट्रीट किया जाएगाइसके बाद शोधित पानी को बागवानी, गाड़ी धुलाई और गलियों की धुलाई में इस्तेमाल किया जा सकता है.

नवविस्तारित क्षेत्र में एसटीपी बनाने की प्लानिंग हैइसके लिए जल निगम को जिम्मेदारी सौंपी गयी हैकंचनपुर का एसटीपी चल रहा है

विजय नारायण मौर्य, जीएम, जलकल