वाराणसी (ब्यूरो)यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा-2023 का रिजल्ट मंगलवार की दोपहर जारी होते मोबाइल पर मैसेज की बाढ़ आ गईस्कूलों में कंप्यूटर खोलकर रिजल्ट एनालिसिस शुरू हो गयाकुछ देर बाद ही बच्चे उछलते कूदते स्कूलों में पहुंचने शुरू हो गएहाईस्कूल में प्यारी देवी इंटर कालेज (रामनगर) के नमन गुप्ता 97.50 प्रतिशत पाकर सूबे में फोर्थ और बनारस में नंबर वन रहेउन्हें 600 में से 585 अंक मिले हैंवहीं श्रद्धा इंटर कालेज (राजातालाब) की सिमरन पटेल बारहवीं में 96.40 प्रतिशत अंक हासिल कर सूबे में छठवें और जनपद में अव्वल आई हैंदोनों ने अपने जिले का मान बढ़ाया है.

इस साल गिरा रिजल्ट

इस साल हाईस्कूल में 89.06 प्रतिशत व इंटरमीडिएट में 85.12 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए हैं, 2022 में हाईस्कूल का रिजल्ट 90.53 और इंटर का 90.52 फीसदी रहा थाइस बार हाईस्कूल में 1.47 और इंटर में 5.4 प्रतिशत की गिरावट आई है.

यूपी की मेरिट में सात को मिली जगह

यूपी की टॉप टेन मेरिट में हाईस्कूल में चार व इंटर के तीन मेधावियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई हैहाईस्कूल में शांति शिक्षा निकेतन इंटर कालेज (आयर) की अर्चना 97.93 प्रतिशत (584/600) अंक हासिल कर सूबे में पांचवें और जनपद में दूसरे स्थान पर हैंहाईस्कूल में ही सरयू प्रसाद इंटर कालेज (कठिराव) की अंकिता देवी 96.67 प्रतिशत (580/600) अंक तथा पीसीआइसी (बनकट) के अभय वर्मा 96.50 प्रतिशत (579/600) अंक हासिल कर क्रमश: सूबे में नौवें व दसवें तथा जनपद में तीसरे व चौथे स्थान पर हैंइंटर में कस्तूरबा बालिका इंटर कालेज (अर्दली बाजार) की दिव्यांशी सिंह व श्रद्धा इंटर कालेज (राजातालाब) की सुहानी मोदनवाल 96.20 प्रतिशत (481/500) अंक प्राप्त कर संयु1त रूप से सूबे में सातवें तथा जनपद में तीसरे स्थान पर पहुंचीं.

हाईस्कूल

53443 पंजीकृत

50548 शामिल

45016 उत्तीर्ण

89.06 प्रतिशत

इंटरमीडिएट

52659 पंजीकृत

49303 शामिल

42044 उत्तीर्ण

85.12 प्रतिशत