वाराणसी (ब्यूरो)सावन का माह समाप्त होने के साथ सितंबर की शुरुआत हो गई है, लेकिन मौसम की तल्खी जारी हैसुबह से खिली कड़ी धूप ने लोगों को परेशान कर दिया हैमौसम विभाग का पूर्वानुमान था कि दिन चढऩे के साथ धूप की तल्खी और बढ़ेगी, हुआ भी ऐसा हीदिन के 11 बजते ही चिलचिलाती धूप ने ऐसा असर दिखाया कि लोग झुलसने लगेरोज की तुलना में शुक्रवार की धूप सबसे तेज देखी गईऐसा लग रहा था जैसे यह महीना सितंबर नहीं मई-जून का होइसके साथ ही उमस भरी गर्मी लोगों को सताती रही.

अगले तीन दिन तक ऐसा रहेगा मौसम

वाराणसी ही नहीं आसपास के जिलों में भादो की शुरुआत में ही गर्मी अपना रंग दिखा रही हैभारतीय मौसम विज्ञान विभाग की वेबसाइट के अनुसार शुक्रवार को वाराणसी में मौसम साफ रहेगाआसमान में छिटपुट बादल दिखेंगेपूरे दिन लोगों को सूर्य की तपिश झेलनी पड़ेगीअनुमान है कि इस बीच अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद हैइसके साथ ही वेबसाइट ने यह भी दर्शाया कि शनिवार को आसमान पर थोड़े बादल छाये रहेंगेआगे भी तीन से चार दिन दिन तक ऐसा ही मौसम का हाल रहेगा.

4 सितंबर से बदलेगा मौसम

बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोमनोज कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक वाराणसी में अभी 2-3 दिन मौसम यूं ही बना रहेगाउसके बाद 4 सितंबर से आसमान में बादलों की आवाजाही बनेगीइस दौरान बारिश होने की भी संभावना हैबारिश के बाद तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती हैबता दें कि गुरुवार को पूरे दिन धूप खिली रहीधूप की तपिश के कारण परेशान दिखेइस दौरान अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआजबकि न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस रहा.

जलस्तर में गिरावट

गंगा के जलस्तर में अब गिरावट आने लगी हैजलस्तर एक सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से घट रहा हैशुक्रवार को केंद्रीय जल आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, जलस्तर 65.07 मीटर रिकार्ड किया गयागंगा में चेतावनी बिंदु 70.262 मीटर और खतरे का बिंदु 71.262 मीटर हैऐसे में जलस्तर चेतावनी बिंदु से लगभग पांच मीटर नीचे है.