शिवपुर थाना क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर साढ़े चार हजार रुपये की आनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। क्षेत्र के कादीपुर निवासी अर्जुन ने थाने पर लिखित सूचना देकर आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना का अधिकारी बताकर उसके साथ एक अज्ञात युवक ने ठगी की है.भुक्तभोगी के अनुसार शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे उसके मोबाइल फोन पर एक अनजान नंबर से काल आई। काल करने वाला बोला कि वह प्रधानमंत्री आवास योजना का अधिकारी है। आपका आवास पास हो गया है। खाता नंबर भेज रहा हूं जिसमें साढ़े चार हजार रुपये भेजने पर आपके खाते में दो लाख 40 हजार रुपये आवास के भेज दूंगा। दोपहर लगभग 12.30 बजे मोबाइल पर एक मैसेज आया, जिसमें एक खाता नंबर लिखा गया था। पुन: उसी नंबर से काल आई कि जल्द खाते में रुपये डाल दीजिए नहीं तो आपका आवास रद कर दिया जाएगा। अर्जुन ने घबरा कर खाते में साढ़े चार हजार रुपये डाल दिए। लगभग आधा घंटा के बाद उसी मोबाइल नंबर से फिर काल आई और बताया गया कि आपका खाते में रुपये नहीं जा रहे हैं। छह हजार और भेजेंगे तो खाते में रुपये जाएंगे। उसके बाद अर्जुन को लगा कि उसके साथ ठगी हो रही है। भुक्तभोगी की तहरीर पर शिवपुर पुलिस आइटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है.--------------

क्रेडिट कार्ड से आनलाइन ठगी, मुकदमा दर्ज

जागरण संवाददाता, शिवपुर : स्थानीय थाना क्षेत्र की वीडीए कालोनी बड़ालालपुर निवासी विकास कुमार ने थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया है कि शनिवार की शाम उसके क्रेडिट कार्ड से दो बार में 34 हजार पांच सौ रुपये निकाल लिए गए। शिवपुर पुलिस अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।