वाराणसी (ब्यूरो)जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए हर मंगलवार को चलने वाली संभव योजना अब बनारस शहर में असंभव में बदलती जा रही हैहर मंगलवार को इसमें पीडि़त आते हैं, अपनी समस्याएं रखते हैं और आश्वासन की घुट्टी पीकर लौट जाते हैंउनकी समस्या पर कार्यवाही नहीं होती, जिससे अब लोगों का इस योजना से मोहभंग होता जा रहा हैइस मंगलवार को अफसर बैठे रहे, लेकिन सिर्फ पांच ही फरियादी आए

अंधेरे में है पब्लिक

शहर के सारनाथ के पास बुद्ध विहार कालोनी में पांच हजार से ज्यादा की आबादी रहती हैइस कालोनी के दर्जन भर लोग अपनी शिकायत लेकर हाजिर हुएउन्होंने आरोप लगाया कि इस कालोनी में एक भी स्ट्रीट लाइट नहीं ह,ै जिसके कारण अंधेरा छाया रहता है और चोरी का खतरा भी बना रहता हैनियमित सफाईकर्मी की भी तैनाती नहीं है, जिसके कारण सफाई भी नहीं होती है.

हर बार बदल रहे अधिकारी

संभव जनसुनवाई में एक पीडि़त विकलांग पहुंचेउन्होने आरोप लगाया कि पिछले कई बार से आ रहे है, लेकिन मामले का निस्तारण नहीं हो पा रहा हैमामला जब तक संबंधित अधिकारी तक पहुंचता है, तब तक उसका तबादला हो जाता हैउन्होंने बताया कि भवन संख्या सीएफ 35 बटा 31 संचिका संख्या 183 के विरुद्ध अपील कर रहे हैंइसी संख्या में एडीजे फोर के आदेशों का उलंघन करते हुए कोतवाली जोन के जोनल अधिकारी ने अपना निर्णय दिया है जो तार्किक नहीं हैइस संबध में न्याय की दरकार है.

फूलमंडी के सामने कूड़ा घर

शहर के इंगलिश्यालाइन तिराहे के पास फूलमंडी के पास नगर निगम एवं अन्य स्थानीय लोगों के द्वारा प्रतिदिन कूड़ा डम्प किया जाता है, जिसके कारण यहां आने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैदुर्गंध के कारण हजारों की आबादी को काफी परेशानी होती हैलोगो ने स्वास्थ्य अधिकारी से कूड़ा हटवाने की बात कही.

जनसुनवाई में ही आंदोलन

हर बार की तरह जनसुनवाई के दिन आंदोलन करने की घात लगाकर बैठे आटो यूनियन ने इस बार भी आंदोलन कर दियाइसके कारण नगर निगम का माहौल गर्म हो गयासैकड़ों की संख्या में पहुंचे आटो यूनियन के लोगों ने शहर के सभी आटो स्टैैंड के विस्तारीकरण की मांग रखीचेतावनी दी की अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो भविष्य में बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.

एक नजर में जनसुनवाई-

टैक्स से संबधित-1

सफाई लाइट-1

पशु-1

रोड निर्माण-1

अतिक्रमण-1

हमे नगर आयुक्त से न्याय की दरख्वास्त हैमैैं विकलांग व्यक्ति हूंन्याय की उम्मीद लेकर जनसुनवाई तक आया हूंअब आगे देखते हैं क्या होता है.

अंजनी तिवारी, पीडि़त

हमारी कालोनी में एक भी स्ट्रीट लाइट अभी तक नगर निगम की तरफ से नहीं लगाई गई हैहमारी कालोनी में हमेशा गंदगी का अंबार लगा रहता है कोई भी नियमित सफाईकर्मी नहीं है.

सुरेश तिवारी, पीडि़त

विद्यापीठ के पीछे बनी फूलमंडी के कारण नगर निगम के अलावा अन्य स्थानीय लोगों द्वारा हमेशा कूड़ा डम्प किया जाता हैइसके कारण दुर्गंध हमेशा बनी रहती है, इसके बाद भी प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है.

संजय हिटलर, पीडि़त

संभव जनसुनवाई सरकार की महात्वाकांक्षी योजना हैइसके अंदर मिली हुई शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण समयानुसार किया जाता है.

संदीप श्रीवास्तव, पीआरओ, नगर निगम