बच्चों व महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए गुरुवार से जिला महिला चिकित्सालय की ओपीडी शुरू कर दी गई। कोविड प्रोटोकाल के पालन संग पैथोलाजी व रेडियोलाजी जांच का क्रम शुरू हुआ। सीएमओ डा। वीबी सिंह ने बताया कि अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद की ने राजकीय अस्पतालों सहित सीएचसी, पीएचसी में कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए ओपीडी, आइपीडी के साथ ही चिकित्सीय सेवाएं चार जून से शुरू करने का निर्देश दिया है। इसके लिए सुविधाओं को बढ़ाने, रंगाई-पुताई, कर्मचारियों की उपलब्धता आदि तैयारियां पहले से की जा रही हैं। पं। दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल को छोड़ शुक्रवार से नान कोविड मरीजों को लाल बहादुर शास्त्री हास्पिटल-रामनगर, मंडलीय चिकित्सालय कबीरचौरा सहित सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जांच, इलाज व दवा आदि मिलने लगेगा। उधर, मंडलीय हास्पिटल के एसआइसी डा। प्रसन्न कुमार ने बताया कि ओपीडी शुरू करने की तैयारी पूरी है।