-ऑपरेशन कायाकल्प के तहत बेसिक स्कूल में लगाया जाएगा डेस्क-बेंच

-डिस्ट्रिक्ट के 110 स्कूल्स को फर्नीचर के लिए 80-80 हजार रुपये हुए एलॉट

VARANASI

बेसिक स्कूल्स के स्टूडेंट्स भी अब कॉन्वेंट स्कूल के बच्चों की तरह बेंच पर बैठकर पढ़ाई करेंगे। ये संभव होगा ऑपरेशन कायाकल्प के तहत। बेसिक स्कूल्स में जल्द ही डेस्क-बेंच लगाया जाएगा। अगले सेशन तक सभी बेसिक स्कूल्स में फर्नीचर की सुविधा उपलब्ध कराने का डिसीजन लिया गया है। इस संबंध में स्कूली शिक्षा के महानिदेशक विजय किरन आनंद का लेटर बेसिक शिक्षा विभाग को मिल गया है। इसमें उन्होंने 14वें वित्त आयोग, राज्य वित्त आयोग, ग्राम निधि सहित अन्य किसी निधि से बेसिक स्कूल्स में ऑपरेशन कायाकल्प के तहत बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

फर्नीचर से ब्लैक बोर्ड तक

फ‌र्स्ट फेज में सभी स्कूल्स में ब्लैक बोर्ड, स्टूडेंट्स के लिए अलग-अलग टॉयलेट, साफ पानी, स्कूल्स का मेंटिनेंस, फर्श में टाइल्स, विद्युतीकरण, रंगाई-पुताई का निर्देश दिया है। वहीं सेकेंड फेज में पहली प्राथमिकता फर्नीचर को दी गई है। फ‌र्स्ट फेज में डिस्ट्रिक्ट के 110 स्कूल्स को फर्नीचर के लिए 80-80 हजार रुपये जारी भी कर दिया गया है। इसके अलावा चहारदीवारी, गेट का निर्माण, इंटरलॉकिंग, एक्स्ट्रा रूम का निर्माण सहित अन्य कार्य कराने का निर्देश दिया है। कुल मिलाकर ऑपरेशन कायाकल्प के तहत सरकार स्कूल्स का कायाकल्प करने की तैयारी में जुटा हुआ है।

प्वाइंट टू बी नोटेड

-प्राइमरी स्कूल 1014

-जूनियर हाईस्कूल 360

-टोटल स्कूल 1374

यहां लग गए डेस्क-बेंच

-प्राइमरी स्कूल 178

-जूनियर हाईस्कूल 239

-टोटल स्कूल 417

इनको फर्नीचर का इंतजार

-प्राइमरी स्कूल 836

-जूनियर हाईस्कूल 121

-टोटल स्कूल 957