वाराणसी (ब्यूरो)। नीट में धांधली के प्रयास में लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी का एमबीबीएस का छात्र ओसामा शाहिद को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस आयुक्त ए। सतीश गणेश ने ओसामा के खिलाफ सारनाथ थाने में दर्ज मुकदमे व उसकी गिरफ्तारी के विवरण के साथ एक रिपोर्ट लखनऊ स्थित केजीएमयू के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डा। विपिन पुरी को भेजी है।

आजीवन प्रतिबंध लगाने को संस्तुति
पुलिस आयुक्त ने रिपोर्ट में ओसामा शाहिद पर आजीवन प्रतिबंध लगाने की संस्तुति की है। सीपी ने भेजी गई रिपोर्ट में लिखा है कि, मऊ के मोहम्मदाबाद गोहना के शेखवाड़ा का रहने वाला ओसामा केजीएमयू से एमबीबीएस चौथे वर्ष का छात्र है। उसने वर्ष 2021 की मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में असली अभ्यर्थियों के स्थान पर साल्वर गैंग के सदस्य को बैठाने का ठेका लिया था।

नेक पेशे को कर रहा कलंकित
प्रवेश हो जाने पर वह प्रति अभ्यर्थी 30 लाख रुपए लेता है। ऐसा धोखेबाज व्यक्ति चिकित्सक के नेक पेशे को कलंकित कर रहा है। इसके साथ ही अयोग्य लोगों को डॉक्टर बनवाने के प्रयास का अपराध किया। जिसके चलते यह डॉक्टर बनने के योग्य नहीं है। इस पर आजीवन प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।

सरगना की तलाश जारी
ज्ञात हो कि बीती 12 सितंबर को सारनाथ क्षेत्र स्थित एक स्कूल में त्रिपुरा की अभ्यर्थी हिना विश्वास की जगह बीएचयू की बीडीएस की छात्रा जूली कुमारी पकड़ी गई थी। इसके बाद कडिय़ां जुड़ती गईं और अन्य आरोपित भी पुलिस के शिकंजे में फंस गए। इस मामले में गिरोह के सरगना नीलेश उर्फ पीके व हिना सहित अन्य आरोपितों की तलाश चल रही है।