-आई नेक्स्ट की ओर से 23 जुलाई को होगा पैरेंटिंग टुडे सेमिनार

-बच्चों से जुड़े अनसुलझे सवालों का मिलेगा जवाब

-बाल विद्यालय राजघाट में जुटेंगे एक्सपर्ट्स

VARANASI

पेरेंटिंग को और भी ईजी और स्पेशल बनाने के लिए आई नेक्स्ट की ओर बाल विद्यालय राजघाट में पेरेंटिंग टुडे सेमिनार ऑर्गनाइज किया जा रहा है। सेमिनार में साइकोलॉजिस्ट, पीडिएट्रिशियन, डायटीशियन एक्सपर्ट्स पेरेंट्स को अपने एक्सपीरियंस के आधार पर डिफरेंट टिप्स देंगे। जरा सी बात पर रूठ जाना, बात न मानना, क्लासरूम में खुद को बेहतर प्रेजेंट न कर पाना, लगातार रिजल्ट में गिरावट, होमवर्क करने से जी चुराना। अपने बच्चे की इन बातों से अगर एक भी लक्षण देख रहे हैं, तो इस पेरेंटिंग सेमिनार में शामिल होकर साल्यूशन पा सकते हैं। सेमीनार में डिफरेंट फील्ड्स के एक्सपर्ट्स आपकी प्रॉब्लम को समझकर जरूरी टिप्स भी देंगे।

यहां होगा सेमिनार

आई नेक्स्ट की ओर से ख्फ् जुलाई को बाल विद्यालय राजघाट में पेरेंटिग टुडे सेमिनार ऑर्गनाइज किया जा रहा है। सुबह क्क् बजे से ऑर्गनाइज होने वाले इस सेमिनार में एक्सपर्ट्स से उन तरीकों को जान सकेंगे, जिसके जरिए आप अपने बच्चों की एक्टिविटीज को जानने के साथ ही उनके साथ बेहतर इंट्रेक्शन कर सकते हैं।

यह हैं एक्सपर्ट्स

-प्रो। रेखा (साइक्लॉजिस्ट)

-डॉ। वीके अग्रवाल (पीडिएट्रिशियन)

-गोल्डी अरोड़ा (डायटीशियन)