वाराणसी (ब्यूरो)। पासपोर्ट आवेदकों की गलती के कारण 10 जिलों के करीब सात हजार पासपोर्ट वाराणसी में अटक गए हैं। आवेदन करते समय आवेदकों ने नाम, पता व उम्र के साथ पुराने पासपोर्ट से संबंधित जानकारी सही नहीं दी है। बड़ी संख्या में ऐसे मामले भी हैं जो जुर्माना अदा नहीं करने के कारण फंसे हुए हैं।

वाराणसी, आजमगढ़ की संख्या ज्यादा
महमूरगंज स्थित पासपोर्ट कार्यालय से 10 जिलों के लोगों के पासपोर्ट जारी किए जाते हैं। वाराणसी, आजमगढ़ में ऐसे लोगों की संख्या ज्यादा है, जो किसी दूसरे राज्यों से यहां आए हैं। कई बार यहां आने के बाद आवेदक पासपोर्ट के लिए आवेदन करते हैं। ऐसे में वह सही पता या फिर अपने राज्य में किए गए आवेदन की जानकारी नहीं देते हैं। ऑनलाइन व्यवस्था होने के कारण इसकी जानकारी पासपोर्ट कार्यालय में लग जाती है। इसके साथ लोग किसी साइबर संचालकों से आवेदन फार्म भरवाते हैं, इस दौरान नाम, उम्र में भी गलती हो जाती है। आवेदक को गलती सुधार करके फिर से फार्म जमा करना पड़ता है। इस काम में कई बार तो महीने लग जाते हैं। तब तक आवेदन कार्यालय में लंबित हो जाते हैं। इन दिनों आवदेकों के इन गलतियों के कारण करीब दस हजार से ज्यादा मामले अटके हैं। विभाग आवेदकों को इन्हें दुरुस्त कराने के लिए नोटिस भेजता रहता है।

जुर्माना जमा नहीं करना भी कारण विभाग की ओर से गलत आवेदन करने या फिर तथ्यों को छुपाने के आरोप में जुर्माना तय किया जाता है। जुर्माना अदा करने व शपथ-पत्र के साथ आवेदक को पासपोर्ट दे दिया जाता है। लेकिन पिछले एक साल से जुर्माना वसूलने पर न्यायालय ने पाबंदी लगा दी है। इस कारण किसी भी आवेदक से जुर्माना नहीं लिया जा रहा है। ऐसे में जिन आवेदकों पर जुर्माना लगाने के बाद पासपोर्ट दिया जा सकता है उनकी फाइल अटक गई हैं। लंबित फाइलों में ज्यादातर इससे संबंधित हैं।

इन वजहों से लोगों पर लगाया जाता है जुर्माना
-पासपोर्ट खो जाने पर
-पासपोर्ट खराब हो जाने पर
-पुराने पासपोर्ट की जानकारी नहीं देने पर
-स्थाई पते की सही जानकारी नहीं देने पर
-जन्म तिथि में बदलाव करने
-किसी दूसरे स्थान से भी पासपोर्ट आवेदन करने
-आवेदन भरते समय कई प्रकार की गलत जानकारी भरने पर


न्यायालय के आदेश के बाद जुर्माना जमा करना बंद किया गया है। जब तक इस मामले में विदेश मंत्रालय के कोई दिशा निर्देश नहीं आते तब तक आवेदकों को इंतजार करना पड़ेगा। कुछ मामलों में आवेदकों से शपथ पत्र लेकर पासपोर्ट जारी भी कर दिए जा रहै हैं।
-वीएस राणा, पासपोर्ट अधिकारी