-शहर में आतिशबाजी व मिठाईयां बांट मनाई गई खुशियां, चट्टी-चौराहों पर रहा जश्न का महौल

 

जैसे ही शुक्रवार की देर शाम विंग कमांडर अभिनंदन की वतन वापसी हुई शहर मानो जश्न में डूबा गया। आतिशबाजी से लेकर ढोल नगाड़ों की थाप पर जहां खुशियां मनाई गई तो वहीं सड़कों पर युवाओं ने विजय जुलूस निकालकर सेना के शौर्य व जज्बे को सलाम किया। घरों में लोग टीवी से चिपके रहे तो वहीं चट्टी-चौराहों पर दुकानों में भी सिर्फ विंग कमांडर के साहस की गाथा गाई जा रही थी। वाघा बार्डर से 'अभिनंदन वर्तमान' के कदम देश की ओर बढ़े तो हर हर महादेव का उद्घोष कर लोगों ने बाबा विश्वनाथ का जयकारा लगाया। अस्सी स्थित वीरेंद्र टी स्टाल पर चाय मुफ्त कर दी गई तो उधर, गंगा घाटों पर शौर्य दीपक भी जलाए गए। कचहरी पर भाजपा काशी स्वच्छता प्रकल्प की ओर से विजय जुलूस निकाला गया।

 

रहा जश्न का माहौल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रविन्द्रपुरी स्थित संसदीय कार्यालय पर भी शाम से ही अभिनंदन के देश वापसी पर जश्न का माहौल रहा। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य के नेतृत्व में इस दौरान भाजपाजनों ने खुशी मनाई। अभिनन्दन का अभिनन्दन है, भारत माता की जय, वन्दे मातरम जैसे नारों से आकाश गूंज उठा। लोगों ने पटाखे छोड़े और एक दूसरे को मिठाइयां खिलाईं। संसदीय कार्यालय अभिनन्दन की वापसी व उसके जश्न के माहौल के कारण काफी देर तक खुला रहा। इस दौरान भाजपा के नेताओं व कार्यकताओं का जमावड़ा भी लगा था। इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदेश प्रवक्ता अशोक पांडेय, भाजपा नेता सुधीर मिश्र, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, नागेंद्र रघुवंशी, पीयूष वर्धन सिंह, जिला उपाध्यक्ष सुरेश सिंह, कार्यालय प्रभारी शिव शरण पाठक, स्वराज यादव, शंकर साहनी आदि उपस्थित थे।