वाराणसी (ब्यूरो)बनारस रेलवे स्टेशन का मॉडल हर किसी को भा रहा है, लेकिन बाहर निकलते ही मंडुवाडीह की तस्वीर स्मार्ट सिटी के स्वरूप को बिगाड़ रही हैइसी को ध्यान में रखकर बनारस रेलवे स्टेशन की तरह पूरे मंडुवाडीह को विकसित करने की योजना तैयार की गई है, जिसमें लहरतारा से लेकर बीएचयू और चितईपुर एरिया को शामिल किया गया हैइस पूरे एरिया को मॉडल सिटी के रूप में डेवलप किया जाएगाइसमें छोटे-छोटे फ्लाईओवर, सिक्सलेन सड़कें, सुपर बाजार, जिम के साथ स्मार्ट पार्क, इलेक्ट्रिक बसों के लिए स्टापेज, शुद्ध पेयजल, सीवर आदि आधुनिक सुविधाएं शामिल हैंदो या तीन चरणों में इस पूरे कार्य को पूरा किया जाएगा.

छोटे-छोटे बनाए जाएंगे फ्लाईओवर

मॉडल मंडुवाडीह के स्वरूप में सबसे पहले ट्रैफिक पर काम किया जाएगाजाम और बेहतर ट्रैफिक के लिए मंडुवाडीह चौराहे पर क्रास फ्लाईओवर बनाने की तैयारी हैमहमूरगंज फ्लाईओवर को बढ़ाकर थाने तक किया जाएगाभिखारीपुर चौराहे पर वाई शेप में फ्लाईओवर बनेगा, जिसका एक छोर चित्तईपुर तो दूसरा सुंदरपुर की ओर उतरेगामंडुवाडीह से नरिया तक छोटे-छोटे फ्लाईओवर बनाए जाएंगेलहरतारा से बीएचयू तक सड़कें सिक्स लेन होंगी.

हेल्थ पर भी फोकस

टै्रफिक की तरह हेल्थ के लिए सुविधाएं विकसित की जाएंगीशहर की तरह मंडुवाडीह से लेकर सुंदरपुर तक ओपन जिम के साथ स्मार्ट पार्कों का निर्माण कराया जाएगाइसमें मार्निंग वाक के साथ एक्सरसाइज करने की व्यवस्था रहेगीबच्चों के लिए झूले भी लगाए जाएंगेहरियाली के लिए सड़कों की डिवाइडर पर छोटे-छोटे पौधे लगाए जाएंगेधार्मिक कार्यक्रम के लिए तालाब व कुंडों को भी संवारा जाएगा

बाजारों को विकसित किया जाएगा

मंडुवाडीह क्षेत्रों में पडऩे वाले बाजारों को भी विकसित किया जाएगामंडुवाडीह, चितईपुर, सुंदरपुर, नरिया मार्केट को नया रूप दिया जाएगासेफ सिटी योजना के तहत जगह-जगह महिलाओं के लिए यूनिरल भी शुरू किए जाएंगेसिगरा की तर्ज पर इलेक्ट्रिक बसों के लिए प्रमुख जगहों पर बस स्टापेज का निर्माण कराया जाएगा, जहां मोबाइल के लिए चार्जिंग प्वाइंट भी होंगे.

ये सुविधाएं पहले से हैं मौजूद

लहरतारा से लेकर लंका व चितईपुर तक हॉस्टिल की बड़ी चेन है, जो लहरतारा फ्लाईओवर के पास होमी भामा कैंसर हास्पिटल से शुरू होकर बीएचयू ट्रामा सेंटर तक फैला हैनरिया के पास भी कैंसर सेंटर हैबीच-बीच में प्राइवेट हास्पिटलों की भरमार है, जो अखिरी बाईपास तक फैला हैएजुकेशन के लिए मंडुवाडीह की पहचान हैकेंद्रीय विद्यालय के अलावा मिसनरी और कांवेंट स्कूल, नर्सिंग इंस्टीट्यूट, लॉ कालेज, निजी डिग्री कालेज की श्रृंखला भी हैसबसे बड़ा बनारस रेलवे स्टेशन है, आधुनिक सुविधाओं से लैस हैजहां से प्रयागराज, कानपुर, दिल्ली जाने वाली ट्रेनें संचालित होती हैं.

मंडुवाडीह का सुनियोजित विकास करना प्राथमिकता हैबनारस के विकास को लेकर तमाम योजनाएं चल रही हैंकई प्रस्तावित भी है, जिसमें छोटे-छोटे फ्लाईओवर व सड़कों का चौड़ीकरण भी शामिल हैइसके अलावा शुद्ध पेयजल, ओपन जिम, पार्क, स्मार्ट बस स्टापेज भी प्रस्तावित है, जिसे चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा.

कौशल राज शर्मा, कमिश्नर