वाराणसी (ब्यूरो)अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम का अभियान लगातार जारी हैइस क्रम में बुधवार को कैंट स्टेशन, इंग्लिशिया लाइन, साजन तिराहे से रथयात्रा चौराहे तक व्यापक अभियान चलायाप्रवर्तन दल को देखते ही ठेला व गुमटी रखकर पटरी व सड़क कब्जा करने वाले दुकानदारों में अफरातफरी मच गईतमाम दुकानदार स्वत: ठेला व गुमटी लेकर इधर-उधर हटने लगेवहीं इस दौरान नगर निगम ने दो गाड़ी अतिक्रमित सामान जब्त कियायही नहीं 2500 रुपये जुर्माना भी वसूलावहीं दोबारा अतिक्रमण न हो इसके लिए नगर आयुक्त शिपू गिरि ने पुलिस प्रशासन को पत्र लिखने का निर्णय लिया है.

पटरी व सड़क को खाली कराया

पुलिस प्रशासन के सहयोग से प्रवर्तन दल ने कैंट स्टेशन से बस अड्डे, सिगरा फल मंडी, साजन तिराहे से रथयात्रा चौराहे तक की पटरी व सड़क को खाली करवायायही नहीं प्रवर्तन दल ने दुकान के बाहर अवैध निर्माण व बोर्ड को भी ध्वस्त कर दियाइस क्रम में हथुआ मार्केट के सामने अवैध लोहे की गुमटी भी जब्त कर लीपहडिय़ा स्थित भक्ति नगर कालोनी लेन नं। 2 नाली पर बनाए गए रैंप व गिलट बाजार क्षेत्र सड़क और नाली पर बनाए गए सीढ़ी को भी निगम ने ध्वस्त करा दिया.

ये अधिकारी रहे शामिल

अभियान में मुख्य रूप से अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार, दशाश्वमेध के जोनल अधिकारी संजय तिवारी, वरुणापार की जोनल अधिकारी प्रमिता ङ्क्षसह, एसीपी-चेतगंज श्रुति श्रीवास्तव सिगरा थानाध्यक्ष राजू ङ्क्षसह, प्रवर्तन दल के प्रभारी अधिकारी कर्नल राघवेंद्र नाथ मौर्य, अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव सहित अन्य लोग शामिल थे

सात पशुओं को भेजा कांजी हाउस

नगर निगम बेसहारा पशुओं के खिलाफ अभियान तेज कर दिया हैइस क्रम पशु चिकित्सा व कल्याण विभाग के फार्मासिस्ट अमर नाथ द्विवेदी के नेतृत्व में अर्दली बाजार क्षेत्र में अभियान चला कर सात पशुओं को कांजी हाउस भेजा

टीएफसी मार्ग होगा अतिक्रमण मुक्त

ट्रेड फेसिलिटी सेंटर (टीएफसी-बड़ालालपुर) में होने वाले जी-20 सम्मेलन को देखते हुए नगर निगम इस मार्ग को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त करने का निर्णय लिया हैइस क्रम में इस मार्ग पर अवैध रूप से पार्किंग न करने व व्यवस्थित रूप से वेङ्क्षडग जोन ही दुकाने लगाने की अपील की हैइस संबंध मंगलवार को अपर नगर आयुक्त व नोडल अधिकारी सुमित कुमार ने मीरापुर बसहीं के व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी कीइस दौरान उन्होंने व्यापारियों से इस मार्ग पर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की अपील की.

अब अवैध पोस्टर-बैनर व होर्डिंग के खिलाफ भी चलेगा अभियान

नगर निगम अतिक्रमण व बिजली के पोलों से इंटरनेट व केबल के तार हटाने के साथ ही अब अवैध पोस्टर-बैनर व होर्डिंग के खिलाफ भी अभियान शुरू करने जा रहा हैइस क्रम में शहर में सार्वनिक पोलों, भवनों व भूमियों पर लगाए गए अवैध पोस्टर-बैनर व होर्डिंग तत्काल हटा लेने की निर्देश दिया थाअन्यथा संबंधित के खिलाफ आरसी जारी करने व जुर्माना वसूलने की चेतावनी दी हैनगर आयुक्त शिपू गिरि के निर्देश अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार शहर में अवैध लगे विज्ञापनों के खिलाफ अभियान शुरू करने का निर्णय लिया हैउन्होंने बताया कि अभियान के दौरान नगर क्षेत्र अवैध बैनर, पोस्टर, होर्डिंग, वाल पेंङ्क्षटग हटवाया जाएगाइसकी रूपरेखा तैयार कर ली गई है