वाराणसी (ब्यूरो)शहर के सिगरा स्थित डासंपूर्णानंद क्रिकेट स्टेडियम में क्रिकेट प्लेयर एसोसिएशन के बैनर तले खिलाडिय़ों ने पूर्वांचल के साथ भेदभाव को लेकर सांकेतिक प्रदर्शन कियाइस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिमी यूपी के खिलाडिय़ों को ईस्ट यूपी के खिलाडिय़ों से ज्यादा मौके दिए जाते हैंयही नहीं ईस्ट यूपी के खिलाडिय़ों को रणजी ट्राफी, अंडर 25, अंडर 19, अंडर 16 में भी जगह नहीं दी जा रही हैसाथ ही महिला खिलाडिय़ों का भी चयन नहीं किया जा रहा हैइसके बजाय वेस्ट यूपी, दिल्ली और हरियाणा के खिलाडिय़ों को मौका दिया जा रहा हैइस दौरान उन्होंने स्पोट्र्स आफिसर को ज्ञापन भी सौंपा.

25 करोड़ की आबादी पर एक एसोसिएशन

प्रदर्शन के दौरान खिलाडिय़ों ने आरोप लगाया कि गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों की जनसंख्या महज 18 करोड़ हैइसके बाद भी इन राज्यों में खिलाडिय़ों के बेहतर भविष्य और ज्यादा संभावनाएं देने के लिहाज से 8-8 एसोसिएशन कार्यरत हैंजबकि उत्तर प्रदेश की जनंसख्या 25 करोड़ है और यहां पर सिर्फ एक ही यूनियन को बीसीसीआई ने मान्यता दी हैऐसे में प्रदर्शन करने वालों ने अपनी मांग रखी कि उनकी बात बीसीसीआई को सुननी पड़ेगी और ईस्ट यूपी के खिलाडिय़ों के हितार्थ कम से कम तीन एसोसिएशन की मान्यता देनी होगी.

पूर्वांचल पर ध्यान नहीं

प्रदर्शन के दौरान खिलाडिय़ों ने कहा कि यूपी में कुल 75 जिले हैंइनमें से यूपी क्रिकेट एसोसिएशन ने सिर्फ 40 जिलों को ही मान्यता दी हैइसमें सिर्फ इन्हीं जिलों के ही खिलाड़ी भाग ले सकते हैंपूर्वांचल के साथ ही 35 जिलों को मान्यता नहीं दी गई है, जिनमें पूर्वांचल के 28 जिले शामिल हैैंयह रवैया भेदभाव को दर्शाता है.

टूट रहा है मनोबल

प्रदर्शन के दौरान पूïïर्व रणजी खिलाड़ी और कोच अरविंद श्रीवास्तव ने कहा कि ईस्ट यूपी के खिलाडिय़ों में नेशनल के साथ वल्र्ड लेवल पर खेलने की क्षमता हैशासन के इस दोमुंहे व्यवहार के कारण खिलाडिय़ों का खेल के प्रति विश्वास कम हो रहा हैसाथ ही उनका मनोबल टूट रहा हैप्रदर्शन के दौरान खिलाडिय़ों ने कहा कि अगर ईस्ट यूपी के साथ भेदभाव बंद नहीं किया गया तो वे सभी खिलाड़ी व्यापक आंदोलन करने के लिए तैयार रहेंगे.

एसोसिएशन के आंकड़े

राज्य-जनसंख्या-एसोसिएशन

महाराष्ट्र-18.5-03

गुजरात-06-03

आंध्रप्रदेश-04-03

यूपी-25-01

नोट- जनसंख्या करोड़ में है.

पूर्वांचल के खिलाडिय़ों के साथ हो रहे भेदभाव को लेकर हम लोग सांकेतिक प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंप रहे हैंहम लोगों की मांग है कि बाकी राज्यों के बराबर ईस्ट यूपी के खिलाडिय़ों को भी हक मिले और अधिक क्रिकेट एसोसिएशन बनाए जाएं, जिससे पारदर्शिता लाई जा सके.

अरविंद सिंह, अध्यक्ष, क्रिकेट प्लेयर एसोसिएशन

खिलाडिय़ों के हित को ध्यान में रखते हुए सारे कार्य किये जाएंगेशासन स्तर से जो भी निर्णय लिए जायेंगे, उनका पालन करवाया जायेगा.

आरपी सिंह, रीजनल स्पोट्र्स आफिसर, सिगरा स्टेडियम