वाराणसी (ब्यूरो)डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति लोगों की दीवानगी लगातार बढ़ रही हैऐसे में जब वे बनारस पहुंचते हैं और अचानक सड़कों पर पैदल निकल जाते हैं तो पब्लिक के मोबाइल कैमरों की तस्वीरें पूरी दुनिया में वायरल होने लगती हैंइस बार भी यही हुआ पीएम की तस्वीरों के साथ एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर लोगों के कमेंट वायरल होने लगे.

श्वेत क्रांति के जनक

पीएम नरेंद्र मोदी के बनारस में 22 फरवरी को आने की घोषणा थी, लेकिन उनके आने के दस दिन पहले से ही डिजिटल प्लेटफार्म पर फोटो वायरल होने लगीफेसबुक, वाट्सएप से लेकर इंस्टाग्राम के प्लेटफार्म पर पीएम मोदी ही छाए हैंयही नहीं जब 22 को काशी में आए तो वायरल का ग्राफ और तेज हो गयाफेसबुक पर सोनिया ने लिखा पूर्वांचल में श्वेत क्रांति के जनक आ गएफुलवरिया लेन पर सीएम योगी आदित्यनाथ संग पीएम मोदी का फोटो को पोस्ट करते हुए एक्स पर अहान ने लिखा ये है पब्लिक का असली हीरो.

भोजपुरी अंदाज भी छाया

करखियांव में बनास डेयरी के प्रोग्राम में पीएम पहुंचे तो भोजपुरी लैंग्वेज में काशी की जनता को संबोधित कियाइसके बाद इंस्टाग्राम पर एक यूजन पुनीत ने लिखा देश का ये सबसे ताकतवर लोगों को खुद से जोडऩे की कला जानता हैइसके अलावा भी कई यूजर्स ने पीएम मोदी के इस अंदाज वाली फोटो को वाट्सएप, फेसबुक से लेकर इंस्टाग्राम पर जमकर वायरल किया.

हर प्लेटफार्म पर छाए रहे मोदी

फेसबुक की साइट अदर्स इन बाबा की नगरी वाराणसी में पीएम मोदी के अलग-अलग अंदाज की फोटो का कोलाज बनाकर एक-दूसरे से शेयर किया गयापीएम की फोटो को हजारों लोगों ने लाइक किया.

सीर में शीश नवाते

संत रविदास की जन्म स्थली सीर में पीएम नरेन्द्र मोदी की फोटो को लोगों ने मोबाइल से कैद करने के बाद वायरल करना शुरू कर दियासंत रविदास मंदिर में शीश नवाते पीएम नरेन्द्र मोदी, इसके अलावा बाहर निकलते समय हाथ जोडऩे वाली फोटो भी फेसबुक पर छाई रही.