वाराणसी (ब्यूरो)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 दिसंबर को काशी आ रहे हंैउनकी अगुवाई के लिए नगर निगम ने 600 सफाईकर्मियों को शहर की सफाई-व्यवस्था के लिए तैनात कर दिया हैशहर, गली और मुहल्लों की सफाई में सभी मैनपावर जुट गए हैंइसके अलावा जी-20 के समय डिवाइडरों के बीच में पेड़-पौधे लगाए गए थे, उनको भी हरा-भरा करने में नगर निगम प्रशासन जुट गया हैनिगम के पास अभी एक हफ्ते का समय बचा हुआ हैइसमें जहां-जहां प्रधानमंत्री जाएंगे वहां पर सफाई की चाक-चौबंद व्यवस्था करने में नगर निगम ने एड़ी से चोटी तक का जोर लगा दिया है.

सफाई के लिए 4 मशीनें

सोमवार को विद्यापीठ में दीक्षांत समारोह हैइसमें राष्ट्रपति भी आ रही हंैइसके बाद प्रधानमंत्री भी शहर में आ रहे हंैइसको देखते हुए नगर निगम ने 4 वाटर स्प्रिंकलर मशीन को शहर की सड़कों को साफ करने के लिए लगाया हैएक मशीन इंग्लिशिया लाइन विद्यापीठ रोड पर लगाया गया हैइसके अलावा कैंट, मलदहिया में लगाया गया हैपानी छिड़कते हुए मशीन से सड़कों की सफाई की जा रही है.

विद्यापीठ में सफाई जोरों पर

साजन तिराहे से लेकर इंग्लिशिया लाइन और मलदहिया से लेकर सिगरा तक सड़कों की सफाई के लिए नगर निगम ने 200 से अधिक सफाईकर्मियों को लगाया हैसोमवार को राष्ट्रपति का महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में प्रोग्राम हैसभी सफाईकर्मियों को सड़क के अलावा नाली को साफ करने के लिए सख्त हिदायत दी गयी हैइसके अलावा सड़क के किनारे लगे लाइट को दुरुस्त किया जा रहा हैजहां लाइटें नहीं वहां पर लाइट की व्यवस्था की जा रही हैसाजन तिराहे से लेकर इंग्लिशिया लाइन तक छह से अधिक लाइटें खराब थी जिसे निगम ने शनिवार को ठीक करा दिया है.

500 बंद पड़ी थीं लाइटें

नगर निगम के आलोक विभाग को लहुराबीर, तेलियाबाग, चेतगंज, रामकटोरा, चौकाघाट क्षेत्र की करीब 500 लाइटें खराब है, इसकी कम्प्लेन मिली थीप्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए इन क्षेत्र की लाइट जहां खराब है वहां बदली जा रही हैैंकई जगह तार को नोच दिया गया हैवहां पर तार को भी बदला जा रहा हैनगर आयुक्त ने सभी कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि शहर में जहां भी लाइटें गड़बड़ हैैं, उसे दो दिन के अंदर ठीक किया जाए.

600 सफाईकमियों को दिया निर्देश

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिया है कि 16 दिसंबर तक हर हाल में शहर में जहां-जहां गंदगी है, वहां पर चाक-चौबंद सफाई की जाएजहां जरूरत पड़े वहां पर मशीन लगाकर सफाई की जाएइसमें पांचों जोन के जोनल अधिकारियों से भी कहा गया है कि अपने-अपने क्षेत्र में सफाई पर विशेष ध्यान देंइसकी रिपोर्ट प्रतिदिन देंकिस वार्ड में कितने लोगों को लगाया गया है इसकी भी जानकारी मांगी गयी है

17 दिसंबर को प्रधानमंत्री आ रहे हंैइसके पहले राष्ट्रपति भी आ रही हैंइसको देखते हुए सभी सफाईकर्मियों को शहर की सफाई के लिए निर्देश दिया गया हैकई मशीनें भी लगाई गई हैं.

अक्षत वर्मा, नगर आयुक्त