वाराणसी (ब्यूरो)आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में पूरे देश में 'उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्यÓ ऊर्जा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा हैइस सिलसिले में ऊर्जा मंत्रालय ने भी अपनी तमाम जन महत्वाकांक्षी योजनाओं के उपलक्ष्य में ऊर्जा महोत्सव का आयोजन कियाइस मौके पर शनिवार को आयुक्त सभागार में पीएम मोदी एवं ऊर्जा मंत्री आरके सिंह की उपस्थिति में आयोजन किया गयाइस मौके पर पीएम मोदी द्वारा सभी राज्यों के एक-एक लाभार्थियों से वीडियो कालिंग पर बातचीत की गईइसकी शुरुआत हिमाचल प्रदेश से होकर चौथे नंबर पर यूपी के बनारस के सिकरौल से लाभार्थी प्रमिला देवी से बात कीइस दौरान प्रमिला देवी ने बताया कि उनके यहां खुले तारों से परेशानी थी, जिसका समाधान हो गया हैइस दौरान बनारस के जिलाधिकारी सहित एमडी विद्याभूषण के अलावा तमाम गणमान्य उपस्थित रहे

पीएम मोदी एवं प्रमिला देवी के बीच हुई बातचीत

पीएम : हर हर महादेव

पीएम : प्रमिला जी कैसी हैं आप

पीएम : अपने बारे में बताइए, सावन का महीना चल रहा है, विश्वनाथ धाम का दर्शन किया या नहीं

प्रमिला देवी : दर्शन कर लिया.

पीएम : मेरी तरफ से भी मत्था टेका लीजिए

पीएम : प्रमिला देवी जी बताइए

प्रमिला देवी : मैैं एक गृहिणी हंू, मेरे चार छोटे बच्चे हैं और मंै सिकरौल से हूं.

पीएम : योगीजी की सरकार में बिजली कैसी मिल रही है.

प्रमिला देवी : खुले तारों से डर लगता था, उससे निजात मिल गई है और बहुत अच्छी बिजली रही है.

पीएम : अब तो काशी भी खूबसूरत लगता हैअच्छा प्रमिला जी बनारस समेत देश के बड़े हिस्से में यही स्थिति रही हैलोगों को खुले तारों से खतरा रहता थाआपने अभी बताया कि कितने अच्छे से बिजली मिल रही है.

पीएम : ठीक है, काशीवासियों को मेरा प्रणाम कह दीजिएहर एक को मेरा हर-हर महादेव कह दीजिए.

ऊर्जा महोत्सव एक नजर में

7 केंद्रीय मंत्री

99 सासंद

92 राज्य मंत्री

214 ïिवधायक

573 जगहों पर

वीडियो काल के दौरान जुड़े लोग

पीएम

ऊर्जा मंत्री

11 मुख्यमंत्री

3 उपमुख्यमंत्री

3 उपराज्यपाल

27 राज्यों के ऊर्जा मंत्री

बनारस के लिए खास महोत्सव

यंू तो ऊर्जा महोत्सव पूरे देश में मनाया जा रहा हैइसके बावजूद यह बनारस के लिए खास रहा हैबनारस पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र होने के साथ पूर्वांचल के लिए विकास माडल वाला जिला हैविकास की योजनाएं व परियोजनाएं बनारस के द्वार से होकर पूर्वांचल के अन्य जिलों तक पहुंचती हैइस मौके पर बिजली विभाग ने अपने वादे के अनुसार बनारस को खुले तारों के जंजाल से मुक्त करने के लिए अग्रसर हैवहीं खुले हुए तारों से मुक्ति दिलाने के मामले में काम भी कियाइसलिए सरकार से अनुदान मिलने के बाद आईपीडीएस योजना के तहत खुले हुए तारों को सिमटा कर वायर या केबल युक्त तारों के जाल को बिछाया गया है.

विभाग को मिला क्या खास

1-5 हजार करोड़ रुपये की एनटीपीसी की स्वच्छ ऊर्जा परियोजना

2-नेशनल रूफटाफ सोलर पैनल

3-3 लाख रुपये से अधिक की बिजली वितरण के आधुनिकीकरण से जुड़ी पुनरुत्थान आधारित वितरण क्षेत्र योजना

ऊर्जा महोत्सव का पीएम मोदी की अध्यक्षता में ग्रैंड फिनाले प्रोग्राम थाइस मौके पर पीएम मोदी ने लाभार्थी प्रमिला देवी से बातचीत कीइसके साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं के लोकार्पण के साथ ही बिजली अपव्यय रोकने के लिए भी सीख दी.

दीपक अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता, मंडल द्वितीय