वाराणसी (ब्यूरो)पीएम नरेन्द्र मोदी का कार्यकर्ता सम्मेलन हर बार से इस बार थोड़ा इतर होगाजहां पहले मंच से सीधा संवाद करते रहे तो इस बार सीधा मुखातिब होंगेइसके लिए पंडाल में बकायदा इंतजाम किया जा रहा हैतय कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी गोल्फ कार्ट पर सवार होंगेइसके बाद कार्यकर्ताओं के बीच जाएंगेहर कार्यकर्ता उनकी नजरों में रहेगागोल्फ कार्ट पर सवार होकर ही उनसे संवाद करेंगे

इसके लिए विशेष तरह से पंडाल बनाया जा रहा हैबारिश व धूप से बचने के लिए पहले की तरह जर्मन हैंगर का इस्तेमाल हो रहा है लेकिन अंदर जो कुर्सियां लगाई जा रही हैं उसे अलग रणनीति से रखी जा रही हैभाजपा मंडल के आधार पर ब्लाक बनाया जा रहा हैहर ब्लाक के बीच 15 फीट का रास्ता बन रहा है जिसमें से पीएम मोदी गोल्फ कार्ट पर सवार होकर कार्यकर्ताओं के बीच जाएंगे

संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय मैदान में सम्मेलन का आयोजन हो रहा हैहर बूथ से छह कार्यकर्ताओं को बुलाया जा रहा हैप्रवेश के लिए सभी को प्रवेशिका दी जा रही है जिसके आधार पर ही पंडाल में प्रवेश मिलेगाकार्यकर्ताओं के लिए कुल 20 हजार 166 कुर्सियां लगाई जा रही हैंअतिथियों व बड़े पदाधिकारियों के लिए मंच के सामने सोफा व कुर्सी लगाई जा रहा रही हैपंडाल में भाजपा महानगर के लिए 13 मंडल व जिला के 20 मंडल के लिए अलग-अलग ब्लाक बनाया गया है

देवरिया से बनारस आएंगे मोदी

तय कार्यक्रम के तहत 27 फरवरी को देवरिया में जनसभा को संबोधित कर पीएम मोदी बनारस आएंगेदोपहर बाद यहां पर पहुंचने की संभावना जताई जा रही हैपुलिस लाइन में हेलीकाप्टर से उतरने के बाद सड़क से चौकाघाट स्थित संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय मैदान तक जाएंगेइस दौरान अघोषित रोड शो भी करेंगे