वाराणसी (ब्यूरो)दो दिवसीय दौरे पर काशी आए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में प्रतिदिन नियमित रूप से पुलिस व पीएसी बैंड बजाया जाएइसके साथ ही उन्होंने सप्ताह में एक दिन शहीद स्मारकों पर भी बैंड बजाने का निर्देश दियाशुक्रवार को सीएम कमिश्नरी सभागार में अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे.

रुकी परियोजनाएं पूरी करें

सीएम ने आचार संहिता की आड़ लेकर परियोजनाओं का काम रोकने पर नाराजगी जताईउन्होंने कहा कि परियोजना क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर बहानेबाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगीचुनाव पूर्व स्वीकृत कई परियोजनाओं को आचार संहिता की आड़ लेकर विभागीय अधिकारियों ने रोका जो आपत्तिजनक हैसभी कार्य अविलंब शुरू कराएं और गति भी बढ़ाएंखोदी सड़कों को दुरुस्त कराने के लिए संबंधित विभागों को धनराशि मुहैया कराया जाएफ्लाइओवर निर्माण में कार्यदायी संस्थाएं सुरक्षा मानकों का पालन करेंयदि दुर्घटना हुई तो जिम्मेदारों पर कठोर कार्रवाई होगी

फोन न उठा तो होगी कार्रवाई

सीएम ने कहा कि फील्ड में तैनात प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों का जनप्रतिनिधियों से समन्च्य अच्छा होना चाहिएकतिपय जिलों से शिकायतें मिलती हैं कि अधिकारी जनप्रतिनिधियों के फोन नहीं उठाते, यह स्थिति आपत्तिजनक हैइसमें सुधार लाएं, अन्यथा कार्रवाई होगी

तालाबों से हटाएं कब्जा

मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्राम सभाओं में अमृत सरोवर का निर्माण सुनिश्चित होतालाब-पोखर को अवैध कब्जा से मुक्त करेंभूमाफियाओं के विरुद्ध अभियान चला कार्रवाई करेंध्यान रहे, किसी गरीब के निर्माण पर बुलडोजर न चलेमाफिया बुलडोजर से बचें भी नहींजल जीवन मिशन शासन की प्राथमिकता हैजिलाधिकारी व्यक्तिगत रूप से समीक्षा करेंप्रत्येक घरों तक नल से पेयजल आपूर्ति करनी हैइसके लिए राजस्व ग्राम में एक जल समिति बनाएंकमिश्नर दीपक अग्रवाल ने पावर प्रजेंटेशन से मंडल में हो रहे विकास व निर्माण की प्रगति की बताईबैठक में मंत्री रवींद्र जायसवाल व दयाशंकर मिश्र दयालु, पूर्व मंत्री डॉनीलकंठ तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, महापौर मृदुला जायसवाल, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, डॉअवधेश ङ्क्षसह, त्रिभुवन राम व सुनील पटेल, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा आदि उपस्थित थे.