वाराणसी (ब्यूरो)यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर युवाओं में रविवार को गजब का उत्साह दिखापरीक्षा केन्द्रों पर दूसरे दिन का पेपर अभ्यर्थियों की आशा के अनुरूप ही रहाअधिकतर प्रश्न किताबों से लिए गए थेजिन अभ्यर्थियों ने किताबों का रिवीजन अच्छे से किया थावह इस परीक्षा में काफी काम आयावहीं, बच्चों ने कहा, क्वेश्चन बहुत लांग थे, जिसके चलते वह क्वेश्चन समझने में काफी कन्फ्यूज हो गएइसलिए एग्जाम में उनका काफी समय बर्बाद भी गया

शेयर किए एक्सपीरियंस

पेपर देने आए स्टूडेंट्स ने बताया, इस बार पेपर थोड़ा कठिन थापर निरंतर पढ़ाई के साथ ही अभ्यास करने के चलते पेपर अच्छा हुआकथन आधारित पूछे गए प्रश्नों में संशय की स्थिति रहीहिंदी का पेपर काफी अच्छा रहाविलोम, पर्यायवाची, तत्सम व तद्भव समेत अन्य सवाल पूछे गए थेसामान्य अध्ययन का पेपर सामान्य स्तर से अच्छा थाइतिहास, भूगोल और विज्ञान से प्रश्न पूछे गए थे

रीजनिंग के प्रश्न काफी कठिन लगे, पर प्रश्न किताब से आए थेइसलिए एग्जाम अच्छा ही गयाकिताबों की भूमिका काफी अधिक रहीकुल मिलाकर इस बार यूपी पुलिस भर्ती का प्रश्नपत्र कठिन लगा.

सतेंद्र कुमार, अभ्यर्थी

इस बार सामान्य अध्ययन का पेपर काफी कठिन रहाहिंदी के प्रश्नों को आसानी से हल कर लिया थारीजनिंग के प्रश्न आसान लगेगणित के प्रश्न घूमा कर पूछे गए थेइन्हें समझने में वक्त लगाकुल मिलाकर पेपर अच्छा रहा

ओम प्रकाश, अभ्यर्थी