वाराणसी (ब्यूरो)वाराणसी कमिश्नरेट का वरुणा जोन महिला अपराध में सबसे आगे हैएक जनवरी से 30 अप्रैल तक महिला अपराध को लेकर कुल 70 मुकदमे दर्ज हुए हैंइसमें गिरफ्तारी सिर्फ 27 आरोपितों की हो पाई हैसबसे अधिक नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के कुल 47 मामले दर्ज हुए हैंइसमें अब तक सिर्फ 8 लोगों की गिरफ्तारी और 25 नाबालिगों की बरामदगी हुई है

काशी जोन है सेकंड

दूसरे नंबर पर काशी जोन है, यहां महिला और बाल संबंधित कुल 57 मुकदमे दर्ज किए गए हैं, जिसमें अब तक 30 की गिरफ्तारी और 24 नाबालिग लड़कियों को बरामद किया गया हैतीसरे नंबर पर ग्रामीण क्षेत्र गोमती जोन हैपूरे जोन में 49 एफआईआर हुई है, जिसमें 21 की गिरफ्तारी और 24 बरामदगी हुई है

नाबालिग को भगाने में 87 फरार

वाराणसी कमिश्नरेट में सबसे अधिक नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला सामने आया हैपूरे जनपद में चार महीने में आईपीसी की धारा 363 366 में कुल 118 एफआईआर दर्ज की गई हैइसमें गिरफ्तारी सिर्फ 31 आरोपितों की हो पाई हैहालांकि, नाबालिग की बरामदगी की संख्या 73 हैआंकड़ों पर गौर करें तो 87 लोग अब भी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पाए हैं, जबकि 45 नाबालिग अब भी लापता हैंपुलिस इनकी गिरफ्तारी और बरामदगी का प्रयास कर रही है

रोज महिलाएं होती शिकार

वाराणसी में रोजाना विवाहिताएं घरेलू हिंसा का शिकार होती हैंएनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार 2022 में वाराणसी की 485 महिलाओं ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करायासालभर में दहेज हत्या के 25 मुकदमे दर्ज किए गए और नौ महिलाओं को आत्महत्या के लिए उकसाया गया। 208 महिलाओं का अपहरण हुआइनमें 128 महिलाओं का अपहरण शादी के उद्देश्य से किया गयावर्ष 2022 में वाराणसी में भारतीय दंड संहिता और विशेष व स्थानीय कानून (एसएलएल) के तहत महिलाओं से संबंधित 1011 मुकदमे दर्ज किए गए थे.

हर तीसरे दिन छेडख़ानी

कमिश्नरेट सिस्टम लागू होने के बाद भी वाराणसी में युवतियां और महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, ऐसा एनसीआरबी के आंकड़े कहते हैंवर्ष 2022 में महिलाओं के साथ दुष्कर्म के 61 मुकदमे और दुष्कर्म के प्रयास के आरोप में एक मुकदमा दर्ज किया गयाइस तरह से औसतन हर छठे दिन एक महिला से दुष्कर्म के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआइसी तरह छेडख़ानी के 113 मामले दर्ज हुएयानी, हर तीन दिन बाद एक महिला से छेडख़ानी का मामला दर्ज किया गया.

महिला एवं बाल संबंधित अपराधों वांछित आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश की कार्रवाई की जा रही हैइस तरह के अपराध को रोकने के लिए महिला और लड़कियों को जागरूक किया जा रहा हैपहले की अपेक्षा में अपराध में कमी भी आई है

ममता रानी, एडीसीपी महिला अपराध