वाराणसी (ब्यूरो)यूपी विधानसभा इलेक्शन के 7वें फेज में इंतजार की घडिय़ां खत्म हुईंसोमवार शाम तक कई उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगीवोटिंग की पूर्व संध्या रविवार को दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम ने प्रमुख राजनीतिक दलों के जिला कार्यालयों का जायजा लियाइस दौरान बसपा के कार्यालय पर ताला लटकता दिखा तो सपा कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ थाकांग्रेस के कार्यालय में चहल-पहल दिखी, कार्यकर्ता मतदान पर्चियां जुटा रहे थे, जिन्हें शहर के कई मोहल्लों में पहुंचाने की जिम्मेदारी बांटी जा रही थीभाजपा कार्यालय के बाहर भी तीन कार्यकर्ता बैठे नजर आए तो ऊपरी मंजिल पर काफी संख्या में महिलाएं दिखीं जो किसी कार्यक्रम में व्यस्त थीं.

बीजेपी कार्यालय, सिगरा

सिगरा स्थित बीजेपी कार्यालय में चहल-पहल दिखीकार्यकर्ता, अपने-अपने इलाके में मतदाता पर्ची पहुंचाने में जुटे रहे, ताकि वोटर्स को वोटिंग में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े

कांग्रेस कार्यालय, मैदागिन

मैदागिन स्थित कांग्रेस कार्यालय में रविवार को कार्यकर्ताओं और नेताओं से गुलजार रहानेता-कार्यकर्ता अपनी रणनीति बनाने में जुटे रहेबड़ी तादात में मतदाता पर्ची पहुंचाने वाले कार्यकर्ता आ-जा रहे थे.

बसपा कार्यालय, अशोक नगर

पांडेयपुर के अशोक नगर स्थित बसपा कार्यालय पर कोई भी कार्यकता या नेता नहीं मिलाबल्कि गेट पर ताला लटका दिखापास के युवक ने बताया कि सभी डोर-टू-डोर प्रचार करने में लगे हैैंइस वजह से कार्यालय बंद है

सपा कार्यालय, अर्दली बाजार

अर्दली बाजार स्थित सपा कार्यालय पर थके-हारे तीन लोग मिलेइनमें से एक ने बताया कि कार्यकर्ता वोटिंग पर्ची जनता तक पहुंचाने में जुटे हुए हैैंइस वजह से यहां सन्नाटा छाया हुआ है.