वाराणसी (ब्यूरो)जिला प्रशासन भी प्रतिदिन के आंकड़ों से चिंतित है और लोगों से लगातार सर्तकता बरतने की भरसक अपील कर रही है। प्रशासन ने अपील करते हुए कहा कि जब तक जरूरी न हो घर से बाहर न निकलें।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में शनिवार को 520 कोरोना के मरीज पाए गए। जिले में अब पॉजिटिविटी रेट 10.20 तक पहुंच गया है, जो चिंताजनक है। प्रशासन लगातार लोगों से कोविड गाइडलाइन का पालन करने को कह रहा है। बता दें कि शहर का कोई भी ऐसा कोना नहीं जहां कोरोना के मरीज न पाए जा रहे हैं।

छोटे बच्चों की संख्या बढ़ी
स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिले रिपोर्ट में संक्रमित होने वालों में बच्चों की संख्या भी खासी देखने को मिली है। रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना से ग्रसित एक साल तक के बच्चे भी मिले हैं। डॉक्टरों की मानें तो तीसरी लहर में बच्चे अधिक संख्या में संक्रमित हो सकते हैं, इसलिए उन्हें अधिक सर्तकता बरतने की जरूरत है। वहीं, छोटे बच्चों के पॉजिटिव केस मिलने के बाद इनके संपर्क में आए लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है। अगर इनमें से एक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया तो उन्हें होम आईसोलेट किया जाएगा।

15 जनवरी को ये रहा हाल
एक्टिव केस - 4076
संक्रमित केस - 520
कोविड जांच - 5097
सैंपल कलेक्ट - 5995
निगेटिव रिजल्ट - 4577
टोटल पॉजिटिव रेट - 10.20
अस्पताल में भर्ती - 2
अस्पतालों मेें सीट उपलब्ध 426
होम आइसोलेट से रिकवरी 106

पिछले पांच दिनों में ऐसे बढ़े केस
11 जनवरी - 440
12 जनवरी - 490
13 जनवरी - 515
14 जनवरी- 666
15 जनवरी - 520