बिजली बिल बकाए को लेकर पूर्वाचल विद्युत विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ओर से शनिवार को भी विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान बकाए पर 300 से अधिक उपभोक्ताओं की बत्ती गुल कर दी गई। दर्जनों उपकेंद्रों पर महाकैंप का भी आयोजन किया गया। इस दौरान बिल व मीटर की गड़बड़ी को दूर करने के साथ ही करीब एक करोड़ राशि भी जमा कराई गई। बिजली बिल, मीटर में गड़बड़ी दूर करने के लिए निगम की ओर से माह के हर तीसरे शनिवार व रविवार को महाकैंप लगाया जाता है।

वाराणसी क्षेत्र के मुख्य अभियंता (वितरण) मनोज कुमार अग्रवाल ने बताया कि महाकैंप में बिल संशोधन, मीटर संबंधी शिकायतों, विद्युत बिल एवं अन्य समस्याओं का निस्तारण करने का निर्देश दिया गया है। नगरीय विद्युत वितरण मंडल प्रथम के अधीक्षण अभियंता आरएस प्रसाद ने बताया कि लहुराबीर, चेतमणि, रामनगर आदि क्षेत्रों में लगाए गए महाकैंप में 104 उपभोक्ताओं के बिल सही कराए गए। वहीं बकाए पर मंडल के 296 उपभोक्ताओं का विद्युत विच्छेदन किया गया। साथ ही करीब 78 लाख रुपये राशि जमा कराई गई। द्वितीय मंडल के अधीक्षण अभियंता दीपक अग्रवाल ने बताया कि शिविर में 445 शिकायतें आई थीं जिसमें 378 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। बाकी शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित एसडीओ को निर्देश दिया गया है।